23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good News: बिहार में कैंसर मरीजों के लिए अच्छी खबर, 6 जिलों में खुलने जा रहा डे केयर सेंटर

Bihar News: बिहार के कैंसर पेशेंट्स के लिए अच्छी खबर है. राज्य के 6 जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर खोला जाएगा. वर्तमान में प्रदेश के 11 जिलों में ये सेंटर ऑपरेट किए जा रहे हैं. इन सेंटर्स में कैंसर मरीजों को ओपीडी की सेवाएं दी जाती हैं. साथ ही कीमोथेरेपी की दवाइयां भी फ्री में उपलब्ध करायी जाती हैं. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar News: बिहार में कैंसर के मरीजों की जांच, पहचान और इलाज अब आसान हो जाएगा. कैंसर की मुफ्त स्क्रीनिंग के लिए राज्य के 6 जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे. इसमें राज्य के बेगूसराय, समस्तीपुर, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण), सीवान, भोजपुर और किशनगंज शामिल है. पहले इन जिलों के कैंसर मरीजों को पटना महावीर कैंसर संस्थान या दिल्ली/मुंबई जाना पड़ता था, लेकिन अब मरीजों को कीमोथेरेपी के लिए उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है. अब तक राज्य के सिर्फ 11 जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर ऑपरेट किये जा रहे हैं.

इन 11 जिलों में पहले से चल रही सुविधा

फिलहाल प्रदेश के 11 जिलों में पहले से कैंसर डे केयर सेंटर चलाए जा रहे हैं. इनमें पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, नालंदा, मधुबनी, छपरा, पूर्णिया, सीवान, बेतिया और दरभंगा शामिल हैं. इन जगहों पर अच्छी संख्या में कैंसर मरीज आ रहे हैं और इन सेंटरों ने इलाज को काफी आसान और सुलभ बना दिया है. 

कैंसर डे केयर सेंटर के फायदे

डे केयर सेंटर में कैंसर मरीजों को ओपीडी की सेवाएं दी जाती हैं. इससे उनके शरीर के अंदर जहां भी गांठ है, उसकी टेस्ट की जाती है. टेस्ट के बाद अगर पेशेंट में कैंसर के लक्षण पाए जाते हैं, तो उसे ट्यूमर बोर्ड के पास फाइनल डिसीजन के लिए भेजा जाता है. बोर्ड कैंसर के स्टेज का आकलन करता है. उसके बाद उनके इलाज की लाइन तय की जाती है. डे केयर के मरीजों के लिए कीमोथेरेपी की फैसिलिटी भी उपलब्ध है. कीमोथेरेपी की दवाएं भी मुफ्त में दी जाती है. कैंसर डे केयर के पेशेंट को पैलिएटिव ओपीडी की सुविधा भी दी जाती है. 

केंद्र सरकार की मदद से हो रही शुरुआत

कैंसर डे केयर सेंटर खोलने का काम केंद्र सरकार की योजना के तहत किया जा रहा है. पूरे देश में ऐसे 200 सेंटर खोले जाने हैं. बिहार में 17 सेंटर बनाने की मंजूरी मिली है. इनमें से 11 पहले से काम कर रहे हैं और अब 6 और जिलों में सेंटर की शुरुआत की जाएगी. बाकी बचे जिलों में भी हालात सुधरते ही आगे का काम शुरू किया जाएगा.

हर जिले में क्यों नहीं खुल पा रहे सेंटर?

होमी भाभा कैंसर अनुसंधान केंद्र के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. (मेजर) केएन सहाय ने बताया कि राज्य में नॉन कम्युनिकेबल डिजीज के तहत वर्तमान में 17 डे केयर सेंटरों की मंजूरी मिली है. विभाग का दावा है कि राज्य में 21 जिले ऐसे हैं, जहां अब तक डे-केयर स्थापित नहीं किए जा सकें हैं. उम्मीद है सरकार की घोषणा के बाद 21 जिलों में ऐसे सेंटर खुलने का रास्ता साफ हो जाएगा.

(सहयोगी श्रीति सागर की रिपोर्ट)

ALSO READ: Bihar Land Survey: डीसीएलआर अब नहीं कर सकेंगे काम में लापरवाही, विभाग ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel