Bihar News: बिहार के किशनगंज से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भूत को वोटिंग ड्यूटी पर तैनात किया गया है. दरअसल, जिस शिक्षक को उपचुनाव ड्यूटी में लगाया गया था, उनकी मौत पिछले साल कैंसर से हो चुकी थी. पूरा मामला जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड का है. इस प्रखंड में 9 जुलाई को होने वाले पंचायत उपचुनाव में ठाकुरगंज बैरागीझाड़ के पूर्व प्रधान शिक्षक जहांगीर आलम को मतदान पदाधिकारी प्रथम के रूप में नियुक्त किया गया है. जबकि उनकी मौत पिछली साल ही हो चुकी है.
डीईओ ने दी सफाई
मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) नासिर अहमद ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह गलती लोकसभा चुनाव के पुराने डाटा की वजह से हुई है, जो अब भी इलेक्शन कमीशन के पास अवेलेबल है. उन्होंने बताया कि इसका सुधार करते हुए जहांगीर आलम की जगह किसी अन्य अधिकारी की तैनाती की जा रही है.
इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव
इस मामले ने प्रशासनिक सिस्टम और कामकाज के तरीके पर सवाल खड़े किए हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह की भूल कैसे हो सकती है. वहीं, विभाग ने इसको लेकर जांच शुरू कर दी है. बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव भी होने हैं. फिलहाल, चुनाव आयोग की तरफ से पूरे बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत वोटरों का सत्यापन किया जा रहा है.