23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: उपचुनाव में “भूत” की लगी ड्यूटी, वोटिंग से पहले हुआ भंडोफोड़

Bihar News: बिहार के किशनगंज में मरे हुए व्यक्ति की चुनाव ड्यूटी लगी है. पिछली साल ही व्यक्ति की मौत हो गई है. डीईओ ने इस मामले की पुष्टी की है. पूरा मामला जानने के लिए खबर पढे़ं…

Bihar News: बिहार के किशनगंज से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भूत को वोटिंग ड्यूटी पर तैनात किया गया है. दरअसल, जिस शिक्षक को उपचुनाव ड्यूटी में लगाया गया था, उनकी मौत पिछले साल कैंसर से हो चुकी थी. पूरा मामला जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड का है. इस प्रखंड में 9 जुलाई को होने वाले पंचायत उपचुनाव में ठाकुरगंज बैरागीझाड़ के पूर्व प्रधान शिक्षक जहांगीर आलम को मतदान पदाधिकारी प्रथम के रूप में नियुक्त किया गया है. जबकि उनकी मौत पिछली साल ही हो चुकी है.

डीईओ ने दी सफाई

मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) नासिर अहमद ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह गलती लोकसभा चुनाव के पुराने डाटा की वजह से हुई है, जो अब भी इलेक्शन कमीशन के पास अवेलेबल है. उन्होंने बताया कि इसका सुधार करते हुए जहांगीर आलम की जगह किसी अन्य अधिकारी की तैनाती की जा रही है.

इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव

इस मामले ने प्रशासनिक सिस्टम और कामकाज के तरीके पर सवाल खड़े किए हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह की भूल कैसे हो सकती है. वहीं, विभाग ने इसको लेकर जांच शुरू कर दी है. बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव भी होने हैं. फिलहाल, चुनाव आयोग की तरफ से पूरे बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत वोटरों का सत्यापन किया जा रहा है.

ALSO READ: Voter List Correction: “3 करोड़ से अधिक मतदाताओं का कट सकता है नाम”, ADR ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की अपील

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel