24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: दिनेश राय बने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव, प्रशासनिक मशीनरी को मजबूत करने का उद्देश्य

Bihar News: बिहार सरकार ने 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस फेरबदल में जिला और प्रमंडल स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. सरकार का उद्देश्य प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाना और विकास कार्यों में गति लाना है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 23 अधिकारियों की जिम्मेदारियों में व्यापक बदलाव किया है. इस प्रशासनिक फेरबदल में कई वरिष्ठ अधिकारियों को नए विभागों की कमान सौंपी गई है, जबकि कई अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों पर सचिव स्तर पर उत्क्रमित कर अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. यह निर्णय राज्य की प्रशासनिक मशीनरी को सुदृढ़ बनाने और कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है.

कमिश्नरों को मिले सचिव स्तर के विभाग

इस बदलाव में प्रमुख रूप से पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवडे को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद का राज्य परियोजना निदेशक बनाया गया है. वहीं, तिरहुत के आयुक्त सरवणन एम को सचिव ग्रामीण कार्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. दरभंगा के आयुक्त मनीष कुमार अब पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव होंगे, जबकि सारण के आयुक्त गोपाल मीणा को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है.

डीएम और निगम आयुक्तों के भी बदले पद

पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में सचिव बनाया गया है. वहीं, पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को सचिव स्तर पर उत्क्रमित करते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी के साथ सचिव का पदभार दिया गया है.

कई वरिष्ठ अधिकारी हुए सचिव पद पर उत्क्रमित

नैय्यर इकबाल को सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मीनेंद्र कुमार को राज्य वित्त निगम में सचिव स्तर पर पदस्थ किया गया है. राकेश कुमार, जो वर्तमान में निदेशक चकबंदी हैं, को भी सचिव स्तर पर उसी पद पर बरकरार रखा गया है.

अन्य प्रमुख बदलाव

  • राहुल कुमार को नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का एमडी नियुक्त किया गया है, साथ ही ब्रेडा का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.
  • इनायत खान को बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम का एमडी बनाया गया है.
  • अमित कुमार पांडेय को निदेशक आईसीडीएस, यशपाल मीणा को अपर सचिव जल संसाधन विभाग, प्रशांत कुमार सीएच को निदेशक पंचायती राज एवं बिहार विकास मिशन का सीएमडी बनाया गया है.
  • मुकुल कुमार गुप्ता को निदेशक उद्योग, अंशुल अग्रवाल को निबंधक सहयोग समितियां, वैभव चौधरी को संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग, अभिलाषा शर्मा को संयुक्त सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग और अभिषेक रंजन को निदेशक मत्स्य बनाया गया है.
  • रचना पाटिल को संग्रहालय निदेशक, कला संस्कृति एवं युवा विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी और बिपार्ड की अपर महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
  • निलेश रामचंद्र देवरे को मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है, साथ ही बिहार चिकित्सा सेवाएं निगम का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

ALSO READ: बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने लांच किया ‘संविधान लीडरशिप प्रोग्राम’, ऑनलाइन फॉर्म के जरिए होगी एंट्री

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel