24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: सरकारी भर्तियों में लागू होगी ‘डोमिसाइल नीति’, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कर दिया ऐलान

Bihar News: नीतीश सरकार ने बिहार में डोमिसाइल नीति को सरकारी भर्तियों में लागू करने का ऐलान कर दिया है. इस फैसले से स्थानीय युवाओं को नौकरियों में प्राथमिकता मिलेगी और विपक्ष के चुनावी मुद्दे की धार भी कमजोर हुई है. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar News: बिहार की राजनीति में लंबे समय से गर्माया हुआ डोमिसाइल नीति का मुद्दा अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. नीतीश कुमार की सरकार ने आखिरकार डोमिसाइल नीति को सरकारी भर्तियों में लागू करने का ऐलान कर दिया है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, “बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी. स्कूलों में 15,000 पदों पर होगी भर्ती और इसमें डोमिसाइल नीति लागू होगी.” इस फैसले के साथ ही विपक्ष के उस चुनावी वादे को भी चुनौती मिल गई है जिसमें उन्होंने 100% डोमिसाइल नीति लागू करने की बात कही थी.

डोमिसाइल नीति का मतलब और उसका महत्व

डोमिसाइल नीति का अर्थ है कि सरकारी नौकरियों या शैक्षणिक संस्थानों में एक निश्चित हिस्से को उस राज्य के स्थायी निवासियों के लिए आरक्षित किया जाता है. इसका उद्देश्य है स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देना और बाहरी उम्मीदवारों के बढ़ते दबाव से उन्हें राहत दिलाना. बिहार में इस नीति की मांग कई वर्षों से उठती रही है, खासकर उन युवाओं के बीच जो यह महसूस करते थे कि दूसरे राज्यों से आए उम्मीदवार उनकी नौकरियों को छीन रहे हैं.

छात्रों के दबाव और राजनीतिक प्रतिक्रिया

पिछले दिनों पटना में कई अभ्यर्थियों ने सरकार से डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन किया था. छात्रों का कहना था कि बिहार में रोजगार के सीमित अवसरों में बाहर के लोगों की एंट्री से उन्हें गंभीर नुकसान हो रहा है. इस मुद्दे को भुनाते हुए RJD ने ऐलान किया था कि अगर वह अगली सरकार बनाती है तो 100% डोमिसाइल नियम लागू किया जाएगा. लेकिन अब नीतीश सरकार के इस फैसले ने विपक्षी दलों के इस मुद्दे की धार को कुंद कर दिया है.

ALSO READ: Bihar Politics: पीके ने कही ‘राजनीति’ छोड़ने की बात! बीजेपी के दिग्गज नेता पर साधा निशाना

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel