Bihar News: पटना मद्य निषेध विभाग के पुलिस उपाधीक्षक अभय कुमार के खगड़िया कृष्णपुरी स्थित आवास पर स्पेशल निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की है. आज यानी गुरुवार को सुबह आठ बजे से निगरानी की टीम पुलिस उपाधीक्षक के आवास पर छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, अभय कुमार 1994 बैच में दारोगा बने थे. इन्हें मुंगेर जिले के कजरा थाना में ड्यूटी के दौरान नक्सलियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था. काफी प्रयास के बाद उन्हें नक्सलियों के चंगुल से मुक्त कराया गया है. फिलहाल, वे पटना मद्य निषेध विभाग में डीएसपी के पद पर तैनात हैं. हालांकि, छापेमारी की प्रशासनिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन, सूत्रों के मुताबिक 2 घंटे से पुलिस उपाधीक्षक के घर पर छापेमारी जारी है. स्थानीय पुलिस उनके आवास को चारों तरफ से घेर रखा है.
इनपुट- राज किशोर सिंह
इस खबर में अब तक इतनी ही जानकारी मिली है. सूचना मिलते ही आप तक शेयर की जाएगी. तब तक आप मद्य निषेध विभाग से जुड़ी अन्य खबर पढ़ें…
फुलवारी शरीफ के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के न्यू ब्रह्मपुर आदर्श कॉलनी रोड नंबर-1 स्थित एक स्टोरेज पॉइंट पर रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 168 बोतल (126 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. जब्त की गयी शराब की बाजार में कीमत करीब 1.50 लाख रुपये आंकी गई.
रात एक बजे की गई थी कार्रवाई
टीम के अनुसार, पैकिंग इतने सधे तरीके से की गई थी कि ऊंचाई से कार्टन गिराने पर भी शराब की बोतल नहीं टूटे और बाहर से किसी को भी अंदाजा न हो कि अंदर शराब है. यह कार्रवाई रात 1:00 बजे की गई, जब मद्य निषेध निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सटीक टारगेट पर दबिश दी गई. मौके से जब्त शराब रॉयल स्टैग ब्रांड की है, जिस पर “फॉर सेल इन चंडीगढ़” अंकित था.
ALSO READ: बिहार है भैया! यहां ट्रैक्टर का भी बनता है निवास प्रमाण पत्र, पोस्ट ऑफिस का नाम ‘कुत्तापुर’