23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में कार्यपालक अभियंता के 3 ठिकानों पर ईओयू की रेड, मचा हड़कंप

Bihar News: बिहार में एक बार फिर आर्थिक अपराध इकाई की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई. कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के तीन ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. मामला आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा हुआ बताया गया है.

Bihar News: (अनुज शर्मा) इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आर्थिक अपराध इकाई ने कड़ा एक्शन लेते हुए कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के तीन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सुबह-सुबह इस बड़ी कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. वहीं, यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में होने की बात कही जा रही है.

Image 131

ईओयू ने 3 ठिकानों पर मारा छापा

जानकारी के मुताबिक, सत्यापन के बाद बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम (BSEIDC) के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के विरूद्ध आय से अधिक सम्पति को लेकर आर्थिक अपराध इकाई ने 3 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पटना, सीतामढ़ी और सहरसा जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है.

Image 132

कोर्ट से आदेश के बाद बड़ी कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार सहरसा जिले में कार्यरत हैं. कोर्ट से आदेश के बाद यह बड़ी कार्रवाई ईओयू की ओर से की गई. कोर्ट से प्राप्त तलाशी वारंट के आधार पर गुरुवार सुबह पटना, सीतामढ़ी और सहरसा में प्रमोद कुमार के फ्लैट, पुश्तैनी मकान और एक निर्माणाधीन परिसर सहित तीन ठिकानों पर एकसाथ रेड शुरू की. सूत्रों के मुताबिक अब तक की छानबीन में करोड़ों की चल-अचल संपत्तियों, कई बैंकों में अकाउंट्स, और सोने-हीरे के आभूषणों का सुराग मिला है.

Image 133

ईओयू अधिकारियों ने क्या बताया ?

ईओयू सूत्रों के अनुसार प्रमोद कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का यह प्रतिशत हाल के वर्षों में किसी अभियंता के खिलाफ दर्ज मामलों में सबसे अधिक है. प्रारंभिक रिपोर्ट में प्रमोद कुमार की घोषित आमदनी के मुकाबले उनकी संपत्ति में बेहिसाब असमानता सामने आई है, जिसकी पुष्टि विस्तृत फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट से भी हुई है. ईओयू अधिकारियों ने बताया कि, रेड पूरी होने के बाद विस्तृत इन्वेंट्री और जब्ती सूची सार्वजनिक की जाएगी. वहीं, यह भी संभव है कि, प्रमोद कुमार से आज ही पूछताछ शुरू की जाए.

Image 134

पृष्ठभूमि में चल रहा था निगरानी

बताया जा रहा है कि, प्रमोद कुमार पिछले कुछ वर्षों से BSEIDC में प्रमुख योजनाओं के टेंडर और बिल भुगतान से जुड़े मामलों को देख रहे थे. इसी दौरान इनकी आय और जीवनशैली को लेकर अधिकारियों को संदेह हुआ था. EOU की यह कार्रवाई बिहार में निर्माण से जुड़े इंजीनियरों की संपत्ति पर निगरानी को लेकर एक बड़ा संकेत मानी जा रही है. वहीं, यह मामला आगे कई और इंजीनियरों की जांच का आधार भी बन सकता है.

Also Read: Bihar Bhumi: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का फरमान, भू-अर्जन कार्यालयों के कैश बुक और बैंक खातों की होगी जांच

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel