27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: रात में पति से हुआ झगड़ा, सुबह तीन बच्चों के साथ पत्नी ने खाया जहर

Bihar News: बिहार के नालंदा में घरेलू विवाद के बाद एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया. जब सबकी हालत बिगड़ने लगी तो पड़ोसियों की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने उसे आगे रेफर कर दिया है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव में घरेलू विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. खुशबू कुमारी ने अपने पति राजीव रविदास से रात के झगड़े के बाद तीन बच्चों के साथ जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद लोग और उनका बेटा कल्लू कुमार ने बताया कि बीती रात माता-पिता के बीच तेज बहस हुई थी. सुबह रोज की तरह खुशबू ने नाश्ता तैयार किया और पति मजदूरी के लिए बिहार शरीफ निकल गए. इसके बाद खुशबू कुमारी ने खेतों में इस्तेमाल होने वाले सल्फास पाउडर को पानी में मिलाकर जहरीला शरबत बनाया. पहले उसने अपने तीनों बच्चों को पिलाया, फिर खुद भी पी लिया.

गांव वालों की मदद से बचाई गई जान

जहर के असर से सबकी हालत बिगड़ने लगी. घर के बुजुर्ग राज कुमार रविदास ने गांव वालों की मदद से तुरंत बेटे राजीव को खबर दी और चारों को मॉडल अस्पताल बिहार शरीफ पहुंचाया. शुरुआती इलाज के बाद मरीजों की हालत देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए एम्स पावापुरी रेफर कर दिया है. 

थानाध्यक्ष का बयान

मामले को लेकर दीपनगर थाना अध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि मामला घरेलू विवाद का है. महिला ने पहले बच्चों को जहर खिलाया, फिर खुद भी खा लिया. फिलहाल, सभी अस्पताल में भर्ती हैं और सबकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है.

ALSO READ: Bihar Chunav: वोटर लिस्ट रिवीजन शुरू, जानिए SRI फॉर्म मिलने के बाद वोटर क्या करें?

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel