24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहारवासियों के लिए गुड न्यूज, राज्यभर में खुलेंगे पूरे 70 ड्राइविंग स्कूल 

Bihar News: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार एक्टिव हो गई है. साथ ही राज्य की जनता को कई तोहफे भी दे रही है. इसी क्रम में बड़ी खुशखबरी दे दी गई है. दरअसल, इस साल दिसंबर तक 70 ड्राइविंग स्कूल बिहार के विभिन्न जिलों में खोले जायेंगे.

Bihar News: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. ऐसे में सरकार राज्य की जनता को लुभाने में भी पूरी तरह से जुट गई है. साथ ही कई तरह के तोहफे भी दे रही है. इसी क्रम में बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है. दरअसल, इसी साल के अंत तक यानी कि दिसंबर तक 70 ड्राइविंग स्कूल बिहार के विभिन्न जिलों में खोले जायेंगे.

30 ड्राइविंग सेंटरों का काम पूरा

जानकारी के मुताबिक, 30 ड्राइविंग सेंटरों का काम पूरा हो गया है तो वहीं, परिवहन विभाग की ओर से अब तक 40 सेंटर खोले जाने की अनुमति मिल गई है. वहीं, जिन 30 सेंटरों का काम पूरा हो चुका है, उसे चालू करने की प्रक्रिया में तेजी ला दी गई है. खबर की माने तो, पीपीपी मोड में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोले जायेंगे. बता दें कि, ड्राइविंग का प्रशिक्षण बिहार के करीब 2 लाख युवक-युवतियों को दिया जाएगा. 

विभाग ने बनाया ये लक्ष्य

इधर, बिहार में किए जा रहे इस पहल को लेकर कहा जा रहा है कि, ड्राइविंग के क्षेत्र में रोजगार का अवसर पैदा करना ही इसका मकसद है. हर जिले में करीब 3 से 4 ऐसे सेंटर खोले जाने का लक्ष्य है. हालांकि, इसके लिए डीटीओ ऑफिस से लाइसेंस लेना बेहद जरूरी है. यह भी जानकारी दे दें कि, प्राइवेट पार्टी के द्वारा ड्राइविंग स्कूल खोले जाने पर 20 लाख का अनुदान भी दिया जाएगा. 

प्रशिक्षित ड्राइवर देंगे ट्रेनिंग

बता दें कि, उन स्कूलों में ट्रेनिंग देने के लिए प्रशिक्षित ड्राइवर होंगे. समय-समय पर विभाग के स्तर से इसकी जांच भी कराई जाएगी. इसके साथ ही ऐसा भी कहा गया है कि, यदि जिन भी जिलों में ट्रेनिंग दी जा रही है, अगर वहां से किसी भी तरह की शिकायत आती है तो, उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. उस शिकायत को लेकर डीटीओ के आदेश पर एमवीआई की टीम स्थल निरीक्षण करेगी. निरीक्षण के दौरान अगर मामला सही पाया गया तो लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई होगी.

Also Read: बिहार में दूल्हे के सामने दुल्हन का अपहरण, बंदूक की नोक पर गाड़ी से उठा ले गए बदमाशhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/darbhanga/bride-kidnapped-at-gunpoint-after-marriage-in-bihar-groom-refuses-to-keep-bride

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel