23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बार-बार लाइट कटने की समस्या होगी दूर! सरकार लगाने जा रही बैटरी इन्वर्टर

Bihar News: बिहार सरकार ने बिजली कटौती की समस्या को खत्म करने के लिए 15 शहरों में हाई कैपेसिटी बैटरी इन्वर्टर लगाने की योजना शुरू की है. इससे लोगों को बिना रुकावट 4 घंटे तक बिजली मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar News: भीषण गर्मी में बिजली कटौती लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं होती. लेकिन अब इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए सरकार एक क्रांतिकारी योजना पर काम कर रही है. बिहार के 15 प्रमुख शहरों में हाई कैपेसिटी बैटरी इन्वर्टर सिस्टम लगाया जा रहा है, जिससे लोगों को बिजली कटने का अहसास तक नहीं होगा. अब लोगों को अपने घर में इन्वर्टर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि सरकार खुद यह सुविधा उपलब्ध करा रही है. जब भी बिजली जाएगी, इन्वर्टर सिस्टम खुद-ब-खुद ग्रिड से जुड़ जाएगा और लाइट, पंखा, कूलर आदि चलते रहेंगे.

Battery Energy Storage System से मिलेगी राहत

यह योजना केंद्र और राज्य सरकार की साझेदारी से चलाई जा रही है, जिसमें उन्नत बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (Battery Energy Storage System – BESS) का उपयोग किया जाएगा. इस सिस्टम के तहत 125 मेगावाट की बैटरियां 15 शहरों के ग्रिड सब-स्टेशनों में लगाई जाएंगी, जो कुल 500 मेगावाट-घंटा ऊर्जा स्टोर करेंगी. बिजली जाने की स्थिति में ये बैटरियां चार घंटे तक निर्बाध आपूर्ति देंगी. यह पूरी परियोजना वायबिलिटी गैप फंडिंग (VGF) स्कीम के तहत संचालित की जा रही है, जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार 135 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दे रही है.

इन शहरों को मिलेगा सीधा लाभ

इस योजना के तहत जिन शहरों को शामिल किया गया है, वे हैं: मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, भागलपुर (नया), सीतामढ़ी, फतुहा, मुशहरी, उदाकिशुनगंज, जमुई (नया), अस्थावां (नालंदा), जहानाबाद, रफीगंज, शिवहर, सीवान (नया), किशनगंज और बांका (नया). अब तक 6 स्थानों पर टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और बाकी पर काम जारी है. यह सिस्टम सोलर और विंड एनर्जी से जुड़ा होगा, जिससे अक्षय ऊर्जा का उपयोग कर पर्यावरण को भी लाभ मिलेगा.

ALSO READ: Bihar News: बिहार के इस जिले में बन रही सिक्स लेन सड़क, लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel