Bihar News: बिहार के इस जिले की तस्वीर बदलने वाली है. करीब 36.4 करोड़ रुपए की लागत से जिले के शहरी क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाना है. पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि कटिहार विधानसभा क्षेत्र के कटिहार नगर में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के चयनित तीन योजनाओं का पर काम शुरू किया जाएगा. इसको लेकर करीब 36.4 करोड़ रुपए की राशि प्रशासनिक लेवल पर स्वीकृति की गई है.
प्रोजेक्ट के तहत इन जगहों पर होगा काम
इन परियोजनाओं के तहत पटेल चौक से तिनगछिया बाजार समिति और फसिया होते हुए चांदनी चौक तक पथ एवं नाला निर्माण कार्य 13.86 करोड़ रुपए की लागत से किया जायेगा. वही, तिनगछिया काली मंदिर से वेयर हाउस और कृषि विज्ञान केंद्र होते हुए रोजितपुर तक पथ का निर्माण कार्य और तिनगछिया बाजार समिति चौक से भौड़ाबाड़ी होते हुए कटिहार-मनिहारी पथ तक काम होगा. पथ एवं नाला निर्माण काम के लिए लगभग 10.45 करोड़ रुपए की लागत से बनाने की स्वीकृति दी गई है. इनकी निविदा प्रक्रिया शुरू हो गई है. जल्द ही इस प्रोजेक्ट को स्वरूप दिया जाने लगेगा.
फर्स्ट फेज में 13.86 करोड़ रुपए का होगा काम
फर्स्ट फेज में करीब 13.86 करोड़ रुपए की लागत से पटेल चौक से तिनगछिया बाजार समिति एवं फसियां होते हुए चांदनी चौक तक पथ का सुदृढ़ीकरण एवं पक्कीकरण और नाला निर्माण का काम शुरू होगा.