23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना में आज से स्वास्थ्य मेला, 50 से अधिक ओपीडी काउंटरों की व्यवस्था

Bihar News: राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष पहल की गई है. इस कड़ी में आज पटना के ज्ञान भवन और बापू सभागार में दो दिवसीय राज्य स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है. मेला कल (शनिवार) तक चलेगा.

Bihar News: राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष पहल की गई है. इस कड़ी में आज पटना के ज्ञान भवन और बापू सभागार में दो दिवसीय राज्य स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है. मेला कल (शनिवार) तक चलेगा. इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, पहुंच और जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य मेले में बिहार में उपलब्ध आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की झलक मिलेगी. इस दौरान विभागीय योजनाओं के साथ-साथ नई तकनीकों का भी प्रदर्शन किया जाएगा.

प्रमुख चिकित्सा पद्धतियों के काउंटर

इस स्वास्थ्य मेले में एलोपैथी, आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग जैसी चिकित्सा पद्धतियों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं. मेले में स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण, परामर्श और दवा वितरण की सुविधा के लिए लगभग 50 ओपीडी काउंटरों की व्यवस्था है.

आधुनिक सेवाओं की प्रदर्शनी

मेले में टेली मेडिसिन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित उपकरण, ABDM प्लेटफॉर्म, वेलनेस रूम, एचपीवी टीकाकरण, फिजियोथेरेपी, लाइव पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, नेत्र जांच, कार्डियोलॉजी, ईसीजी, त्वचा व स्त्री रोग, मानसिक स्वास्थ्य और कैंसर स्क्रीनिंग जैसी अत्याधुनिक सेवाओं की व्यवस्था की गई है. सिर्फ यही नहीं, यहां किशोर स्वास्थ्य, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, ममता किट वितरण, DBT पोर्टल की जानकारी और फीडिंग कॉर्नर जैसी सुविधाएं भी हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

विशेषज्ञों की परिचर्चा

इस स्वास्थ्य मेले में सुबह 11 बजे और दोपहर 2 बजे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परिचर्चा का आयोजन होगा. इसके अलावा शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: पटना में बन रहा सांस्कृतिक हाट, 48.96 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel