24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: सरकारी स्कूलों में कार्यरत रसोइयों की बल्ले-बल्ले! सरकार देने जा रही सैलरी की सौगात

Bihar News: बिहार सरकार जल्द ही स्कूलों में कार्यरत रसोइयों का मानदेय बढ़ाकर 3000 से 8000 रुपये तक कर सकती है. इससे 2.38 लाख रसोइयों को राहत मिलेगी और सरकार पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रस्ताव तैयार है, निर्णय जल्द लिया जा सकता है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार स्कूलों में काम करने वाले रसोइयों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है. शिक्षा विभाग ने रसोइयों के मानदेय को बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है, जिससे उनकी मौजूदा सैलरी को कई गुना बढ़ाया जा सकता है. वर्तमान में रसोइयों को केवल 1650 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं, लेकिन प्रस्तावित योजना के तहत यह राशि 3000 रुपये से लेकर अधिकतम 8000 रुपये तक हो सकती है.

बिहार में करीब 2.38 लाख रसोइयां सहायक कार्यरत

सरकार ने मानदेय बढ़ाने के लिए छह अलग-अलग विकल्पों पर विचार किया है, जिसमें 3000, 4000, 5000, 6000, 7000 और 8000 रुपये प्रतिमाह हो सकता है. इनमें से किसी एक प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. यदि सरकार 8000 रुपये प्रतिमाह का विकल्प चुनती है, तो इससे राज्य सरकार पर प्रतिमाह 550 करोड़ रुपये तक का अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा. फिलहाल राज्य में करीब 2.38 लाख रसोइया और सहायक कार्यरत हैं, जो लगभग 70 हजार स्कूलों में बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत खाना बनाकर परोसते हैं.

दूसरे राज्यों की तुलना में बिहार अब भी पीछे

प्रधानमंत्री मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार 600 रुपये और राज्य सरकार 400 रुपये देकर 1000 रुपये मानदेय निर्धारित करती है. बिहार सरकार टॉप-अप के रूप में 650 रुपये अतिरिक्त देती है. जबकि देश के अन्य राज्यों में यह राशि काफी अधिक है. तमिलनाडु में रसोइयों को 12,500 रुपये, केरल में 12,000 और हरियाणा में 7000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं.

छात्रों की संख्या के आधार पर होती है नियुक्ति

स्कूलों में रसोइयों की संख्या छात्रों की संख्या के आधार पर तय होती है. यदि किसी विद्यालय में 100 से कम छात्र हैं तो एक रसोइया रखा जाता है. 100 से 200 छात्रों पर दो रसोइए और उससे अधिक संख्या होने पर तीन रसोइयों की नियुक्ति होती है. इन रसोइयों की जिम्मेदारी रोजाना बच्चों के लिए पोषणयुक्त भोजन तैयार कर उन्हें समय पर खिलाने की होती है.

ALSO READ: Solar Power Plant: बनकर तैयार हो रहा बिहार का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट, जानिए कब से होगा चालू?

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel