Bihar News: बिहार सरकार अक्सर युवाओं के बीच स्टार्टअप को लेकर बढ़ावा देती है. ऐसे में उद्योग विभाग ने एक खास पहल की है. दरअसल, विभाग स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए आम लोगों से ही आइडिया मांगेगा. इस दौरान 100 चयनित आइडिया को ट्रॉफी और स्टार्टअप बिहार नीति के तहत प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके अलावा चयनित किए गए स्टार्टअप को 10 लाख रुपये तक की फंडिंग भी दी जाएगी. बिहार सरकार की ओर से इसे लेकर आइडिया फेस्टिवल पोर्टल का उद्घाटन किया गया.
10 हजार से अधिक लिए जायेंगे आइडिया
इसे लेकर जानकारी बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा की तरफ से दी गई. मंत्री नीतीश मिश्रा के मुताबिक, युवाओं, महिलाओं, छात्रों, स्वयं सहायता समूहों समेत अन्य लोगों से करीब 10 हजार से भी अधिक आइडिया लिए जायेंगे. जानकारी के मुताबिक, इसके लिए आइडिया फेस्टिवल पोर्टल शुरू किया गया. बिहार आइडिया फेस्टिवल सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि ‘समृद्ध बिहार’ बनाने की दिशा में एक अहम पहल है. जिलास्तर पर काम 24 जुलाई से होने की खबर है. तो वहीं, अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में राजधानी पटना में दो दिवसीय मेगा इवेंट में इसका समापन होगा.
विशेष टीम करेगी जांच
जानकारी के मुताबिक, लोगों की ओर से जितने भी आइडिया विभाग के पास आयेंगे, इन सभी आइडिया को लेकर एक विशेष टीम जांच करेगी. चयनित आइडिया को बाजार और निवेशक से जोड़ा जाएगा. मंत्री जीवेश मिश्रा की ओर से बताया गया कि, पिछले एक साल में बिहार के एक हजार नए स्टार्टअप्स का चयन किया है. ऐसे में बिहार सरकार की यह पहल बेहद खास मानी जा रही है.
Also Read: