23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार से प्रवासी श्रमिकों को रोकने और रोजगार बढ़ाने के लिए बनेगा लेबर रोड मैप, इन बिंदुओं पर हो रहा काम

Bihar News: बिहार से प्रवासी श्रमिकों को रोकने और रोजगार बढ़ाने के लिए लेबर रोड मैप बनेगा. मेगा स्किल केंद्र के बाद घर के पास रोजगार व स्वरोजगार से जुड़ने का मौका मिलेगा.

प्रह्लाद कुमार/ Bihar News: बिहार में श्रमिकों का पलायन रोकने, युवाओं को रोजगार और स्किल देने के लिए लेबर रोड मैप तैयार होगा. जिसमें 18 से अधिक बिंदुओं पर काम शुरू किया गया है. इसके लिए अधिकारी दूसरे राज्यों में श्रमिकों के लिए बने रोड मैप का भी जायजा लेने के लिए भेजा जायेगा, ताकि रोड मैप को श्रमिकों के हित में बनाया जाये. वहीं, आईटीआई छात्र को बेहतर शिक्षा और प्लेसमेंट के लिए भी काम किया जा रहा है.

रोड मैप में युवाओं को स्किल करने के लिए बढ़ाये जायेंगे मेगा स्किल सेंटर

मेगा स्किल सेंटर की स्थापना की जायेगी, वर्तमान में आठ मेगा स्किल सेंटरों का संचालन हो रहा है. स्किल सेंटर खोलने के लिए विश्व बैंक, ब्रिटिश काउंसिल, टीसीएच, डब्ल्यूएससी, नेस्काम, बाबीक्यू नेशन, वी मार्ट, जोमैटो, रिलांय जिओ के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा हो चुकी है. मेगा स्किल केंद्र के बाद घर के पास रोजगार व स्वरोजगार से जुड़ने का मौका मिलेगा. इससे हर साल हजारों में बेरोजगार रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाते है. यह पलायन रोकने में सहायक रहेगा.

इन बिंदुओं पर हो रहा है काम

युवाओं का स्किल बढ़ाने के लिए रोड मैप में एग्रीकल्चर, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक, हार्डवेयर, ग्रीन जॉब, हेल्थ केयर, पावर, रबर, टेलकॉम, आयरन , स्टील, कंप्यूटर सॉफटवेयर सहित अन्य क्षेत्रों में काम होगा, ताकि युवाओं को इन क्षेत्रों में रोजगार मिल सकें.

2027 में स्किल विश्वविद्यालय की होगी स्थापना

बिहर के युवाओं का स्किल को बेहतर बनाने के लिए स्किल विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी. इसको लेकर भी विभाग के स्तर पर अभी काम शुरू हुआ है. विभाग का मानना है कि इसे जल्द ही स्वीकृति के लिए कैबिनेट भेजने की प्रक्रिया होगी. स्वीकृति के बाद विश्वविद्यालय को बनने में दो साल से अधिक लगेंगे.

श्रमिकों के लिए इन बिंदुओं पर हो रहा काम

  • बिहार से दूसरे राज्य और देश में श्रमिक पलायन नहीं करें.
  • अगर बेहतर स्किल के बाद उन्हें देश-विदेश में रोजगार मिला है, तो उन्हें स्किल के अनुसार काम मिले.
  • दुर्घटना के बाद श्रमिकों को देश-विदेश से लाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो
  • श्रमिकों का आंकड़ा विभाग के पास रहें और उनके स्किल का पूरा ब्योरा
  • श्रमिकों को सरकारी और निजी योजनाओं से जोड़ा जाये. इसके लिए रोड मैप में विस्तार से सभी बिंदुओं पर काम करने का दिशा-निर्देश रहेगा.

श्रम संसाधन विभाग मंत्री संतोष कुमार ने बिहार के लोगों का देश-विदेश में पलायन नहीं हो. उनके लिए रोजगार बढ़ाया जा सकें और युवाओं का स्किल विकसित किया जा सकें. इन्हीं बिंदुओं पर लेबर का रोड मैप तैयार होगा. इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है. जल्द ही रोड मैप को स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेजा जायेगा.

Also Read: Bihar News: होली में बस स्टैंड से जाने वाले मुजफ्फपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी और शिवहर के यात्री सबसे अधिक, यात्रियों की बढ़ी गहमागहमी

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel