24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में त्योहारों के मौसम में सख्त रहेंगे कानून, दुर्गापूजा से दीपावली तक आठ घंटे नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर

Bihar News: बिहार (पूजा के उपरांत मूर्ति विसर्जन प्रक्रिया) नियमावली, 2021 के प्रावधानों का अनुपालन करेंगे. इसके तहत मूर्ति की अधिकतम ऊंचाई 20 फीट तथा ऊपरी संरचना की ऊंचाई 40 फीट तक ही सीमित रखा जाना है. रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध रहेगा.

Bihar News: पटना. बिहार में दुर्गापूजा, दीपावली और छठ जैसे पर्व को लेकर नियम-कानून निर्धारित कर दिये गये हैं. 3 अक्टूबर (गुरुवार) को शारदीय नवरात्र की कलश स्थापना के साथ दुर्गापूजा प्रारंभ हो रहा है. इस दौरान बिहार में कानून और व्यवस्था से संबंधित अधिकारी बिहार (पूजा के उपरांत मूर्ति विसर्जन प्रक्रिया) नियमावली, 2021 के प्रावधानों का अनुपालन करेंगे. इसके तहत मूर्ति की अधिकतम ऊंचाई 20 फीट तथा ऊपरी संरचना की ऊंचाई 40 फीट तक ही सीमित रखा जाना है. रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध रहेगा.

निर्धारित मानकों का हर हाल में करना होगा पालन

त्योहरों को लेकर पटना में प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने छह जिलों पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिलों के डीएम और एसपी के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर (गुरुगुवार) को सप्तमी, 11 अक्टूबर (शुक्रवार) को महाअष्टमी और महानवमी तथा 12 अक्टूबर (शनिवार) को दशहरा (विजयादशमी) है। दुर्गापूजा के बाद 31 अक्टूबर (गुरुगुवार) को दीपावली तथा 7-8 नवंबर को छठ पूजा है. आयुक्त ने कहा कि पर्व-त्योहारों को लेकर सतर्क रहे. सुरक्षा के कड़ी व्यवस्था के साथ असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें. आयुक्त नेकहा कि पंडाल का निर्माण तथा प्रतिमा विसर्जन के लिए निर्धारित मानकों का अनुपालन जरूरी है.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

अनुमति के बिना नहीं होगा कहीं भी सार्वजनिक समारोह

आयुक्त ने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार का मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रावण वध, जुलूस, विसर्जन जुलूस इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन जिला प्रशासन की पूर्व अनुमति के बिना नहीं किया जाएगा. आयुक्त ने कहा कि गांधी मैदान में रावण-वध के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करें. पटना प्रमंडल के सभी डीएम और एसपी को समय रहते शांति समिति की बैठक आयोजित करने को कहा. उन्होंने कहा कि पूजा समितियों से 20-20 सक्रिय कार्यकर्ताओं की
सूची मोबाइल नंबर के साथ तैयार करें तथा पंडाल में वोलंटियर की तैनाती परिचय पत्र और मोनोग्राम के साथ करें.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel