23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: VTR से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंचा तेंदुआ, खेतों में मिले फुटमार्क, चारों ओर दहशत

Bihar News: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकलकर एक तेंदुआ बगल के गांव में जा छिपा है. तेंदुए की चहलकदमी से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वन विभाग अलर्ट मोड पर है. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar News: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगलों से भटककर एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस गया है. इसकी वजह से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. रामनगर प्रखंड के भैंसहिया गांव में रात के अंधेरे में तेंदुए की चहलकदमी देखी गयी है. तेंदुए की चहलकदमी से गांववालों के होश उड़ गए हैं. पूरे गांव में खौफ जैसे माहौल है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी है. इस बात की जानकारी मिलते ही चिउटाहा रेंज के वनपाल अंशु कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तेंदुए की ट्रैकिंग शुरू कर दी है. वनपाल ने इस बात की पुष्टि की है कि खेतों में तेंदुए के पंजों के निशान देखने को मिले हैं.

अलर्ट मोड में वन विभाग की टीम

तेंदुए की एक्टिविटी को देखते हुए वन विभाग की टीम अलर्ट मोड में है, लेकिन अब तक तेंदुए का सटीक लोकेशन ट्रैक नहीं हो पाया है. वन विभाग की टीम ने लोगों से अपील की है कि अकेले खेतों की ओर जाने से बचें और बच्चों को घर के अंदर ही रखें. तेंदुआ यदि पालतू जानवर या इंसान पर हमला करता है, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है. इसलिए इसे काबू में करना वन विभाग की बड़ी चुनौती बन चुकी है. 

गर्मी बढ़ते ही जीवों का बाहर आना शुरू

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे रिहायशी इलाकों में गर्मी के बढ़ते ही वन्यजीव सहित सरीसृप प्रजाति के जीवों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है. इसी क्रम में बुधवार की सुबह एक विषैला किंग कोबरा वन क्षेत्र से भटक कर लक्ष्मीपुर गांव निवासी लक्ष्मण राम के निवास परिसर में जा पहुंचा. सांप की फुफकार को सुनकर घर वालों में हड़कंप मच गयी. मकान मालिक लक्ष्मण राम द्वारा तत्काल इसकी सूचना वाल्मीकिनगर स्थित वन कार्यालय को दी गयी. जिसके बाद वन विभाग के लोग मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू किया.

ALSO READ: प्रभु की लीला! सीता-राम खोजने निकली पुलिस, रास्ते में मिल गए ‘कृष्ण’

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel