27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घोर लापरवाही! करना था हड्डी का ऑपरेशन, काट दी नस… मरीज की हालत गंभीर

Bihar News: बिहार के पटना में एक हड्डी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने मरीज की नस काट दी. इससे मरीज की हालत और खराब हो गयी. उसे आईसीयू में भर्ती करना पड़ा. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां हड्डी के ऑपरेशन में एक मरीज की नस काट दी गयी है. दरअसल, राजधानी पटना के राजवंशी नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) हड्डी अस्पताल में एक मरीज की सर्जरी के दौरान नस कट गयी. वहीं दूसरे मरीज को ऑपरेशन के दिन पानी की बोतल चढ़ाकर सर्जरी से पहले ही ऑपरेशन टाल दिया गया. दोनों मरीजों की पहचान पटना के रहने वाले मनराज कुमार और चंदन कुमार है. 

सर्जरी के दौरान काट दी नस

जानकारी के अनुसार, नगर निगम के रिटायर कर्मी मनराज अपने घर में ही गिर गये थे, इससे उनके एक पैर का कूल्हा टूट गया. आनन-फानन में उनकी पत्नी आशा देवी पटना स्थित एलएनजेपी लेकर पहुंचीं. जहां डॉक्टरों ने कूल्हे के पास स्टेबुलम के पास फ्रैक्चर बताया और भर्ती कर सर्जरी की बात कही. सर्जरी के दौरान डॉक्टर ने कूल्हे के पास की नस काट दी. नस कटते ही मनराज का काफी मात्रा में ब्लड गिरने लगा. इससे उनकी हालत खराब हो गयी और आनन-फानन में उन्हें ओटी से बाहर निकालकर आइसीयू में भर्ती किया गया. जहां अब मरीज की स्थिति गंभीर है.

लापरवाही पर क्या बोले अस्पताल के अधिकारी?

इसको लेकर एलएनजेपी हड्डी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सरसीज नयनम ने कहा कि मरीजों को कोई परेशानी न हो इस दिशा में काम किया जा रहा है. हालांकि, यह सही है कि हाल ही में यूनिट बदला गया है. कूल्हे के पास कई खून की नली व नस होती है. लेकिन, नस कैसे कटी और मरीज किस डॉक्टर के यूनिट में भर्ती है इसे बारे में जानकारी ली जायेगी. साथ ही जिन मरीजों का सर्जरी के दिन ऑपरेशन टाल दिया जा रहा है, इसके बारे में भी जिम्मेदार डॉक्टरों से पूछताछ की जायेगी. व्यवस्था को ठीक किया जायेगा.

ALSO READ: Bihar Monsoon: भयंकर बारिश से गयाजी में उफान पर नदी-नाले, दर्जनों घर डूबे, पढ़ें वेदर रिपोर्ट

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel