27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार वासियों को बड़ी राहत: ग्रामीण और शहरी इलाकों में अब इतने घंटे मिलेगी बिजली

Bihar News: बिहार के लोगों को अब बारिश के दौरान भी बिजली की सप्लाई में कोई रुकावट नहीं आएगी. ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को एक अहम बैठक की जिसमें यह फैसला लिया गया. बैठक में कहा गया है कि अब ग्रामीण इलाकों में कम से कम 22 घंटे और शहरी इलाकों में पूरे 24 घंटे बिजली दी जाएगी.

Bihar News: बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब बारिश के दौरान भी बिजली की सप्लाई में कोई रुकावट नहीं होगी. ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को एक अहम बैठक की जिसमें यह फैसला  लिया गया है की अब ग्रामीण इलाकों में कम से कम 22 घंटे और शहरी इलाकों में पूरे 24 घंटे बिजली दी जाएगी.

बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर होगी नियमित निगरानी

इस बैठक में ऊर्जा सचिव ने स्पष्ट कहा कि बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति में किसी भी हाल में रुकावट नहीं आएगी. ट्रांसफॉर्मर, लाइन, फीडर और अन्य तकनीकी व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी रखी जायेगी ताकि किसी भी गड़बड़ी को सुधारा जा सके. इसके अलावा बैठक में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (SBPDCL) के एमडी महेंद्र कुमार और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (NBPDCL) के एमडी राहुल कुमार भी मौजूद थे. उत्तर और दक्षिण बिहार के सभी विद्युत कार्यपालक अभियंता वीडियो कॉल के माध्यम से बैठक में शामिल थे.

अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश

बैठक में सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बारिश या खराब मौसम के कारण बिजली आपूर्ति में किसी तरह की रुकावट न आए. ऊर्जा सचिव ने साफ कहा कि सभी अधिकारी फील्ड में सक्रिय रहें और तकनीकी समस्या पर काम करे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शिकायतों का तुरंत किया जाएगा समाधान

सचिव ने स्पष्ट किया कि लोगों को बिजली से जुड़ी किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी अभियंताओं को अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी बनाए रखने और किसी भी शिकायत का तुरंत समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. बारिश के मौसम में संभावित बिजली के खतरों को देखते हुए सुरक्षा इंतजामों को भी सबसे ऊपर रखने को कहा गया है.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: सीतामढ़ी में दीपोत्सव का आयोजन: 5100 दीपों से जगमग होगा सीताकुंड, घर-घर से…

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel