27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: भागलपुर में पार्कों और तालाबों के सुधरेंगे दिन, विभाग से मिली मंजूरी, जानिए क्या-क्या होगी सुविधाएं…

Bihar News: भागलपुर जिले के लोगों के लिए खास खबर आ गई है. दरअसल, जिले में अब पार्कों और तालाबों के दिन सुधरने वाले हैं. विभाग की ओर से स्वीकृति भी दे दी गई है. इसके साथ ही बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी बेहद खास सुविधाएं मिलेंगी.

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है. जिले में पार्कों और तालाबों की खूबसूरती को बढ़ाया जाएगा. जिससे लोग मनोरम दृश्य का दीदार कर सकेंगे. इससे बड़ों के साथ-साथ बच्चों के मौज-मस्ती के लिए भी कई सुविधाएं होंगी. भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में इन सुविधाओं के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से मंजूरी दे दी गई है. जिसके मुताबिक, भागलपुर के लिए तीन पार्क और दो तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. इसे लेकर नक्शा भी तैयार कर लिया गया है.

ये सभी पार्क और तालाब हैं शामिल…

इस योजना को लेकर यह भी अपडेट सामने आया है कि, तीन पार्कों में टीएनबी कॉलेजिएट पार्क, अलीगंज स्थित गेंदखाना पार्क, आवास बोर्ड परिसर में तीन छोटे पार्क शामिल है. इसके साथ ही जय प्रकाश उद्यान परिसर के नेहरू स्मारक के पास स्थित तालाब और मारवाड़ी पाठशाला के सामने स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर मंजूरी मिल गई है. कुछ ही दिनों में निर्माण को लेकर टेंडर जारी कर दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, जिले में मेयर की पहल पर अमृत मिशन 2.0 योजना के तहत निर्माण कार्य के लिए 9.2 करोड़ रुपये मिले हैं. तीन पार्कों के निर्माण में लगभग 6.80 करोड़ रुपये तो वहीं तालाब के निर्माण पर 2.39 करोड़ रुपये खर्च होने की बात सामने आई है.

इन सभी सुविधाओं की होगी व्यवस्था

सभी पार्कों और तालाबों को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया जाएगा. सुविधाओं की बात करें तो, व्यायाम के लिए उपकरण जैसे कि, पुल-अप बार, पुश-अप बार और साइकिलिंग मशीनें जैसे उपकरण सामिल होंगे. बच्चों के लिए खुले मैदान होंगे, जिसमें वे मौज-मस्ती कर सकेंगे. इसमें बच्चों के लिए झूले और अन्य खेल के सामान भी होंगे. टहलने और जॉगिंग के लिए रास्ते, बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था, लाइटिंग, साफ-सफाई के साथ-साथ सुरक्षा को लेकर भी तमाम व्यवस्थाएं किए जायेंगे. इस तरह से देखा जा सकता है कि, तमाम सुविधाओं से लैस पार्क और तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.

Also Read: Bihar Teacher Transfer: चार हजार से अधिक शिक्षकों ने किया ट्रांसफर से इनकार, शिक्षा विभाग उठा सकता है ये कदम

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel