Bihar News: दानापुर-राजगीर पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना में 3 लोग घायल हो गए हैं. जिसकी सूचना रेल पुलिस को मिलने के बाद घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया. घटना के दौरान मौके पर जमकर बवाल हुआ. इधर, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
गुजरात से लौट रहे थे यात्री
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, दानापुर-राजगीर पैसेंजर ट्रेन में कुछ यात्री गुजरात से लौट रहे थे. उन यात्रियों के साथ मारपीट की घटना को वेना और रहुई हॉल्ट के बीच अंजाम दिया गया. बदमाशों ने यात्रियों के साथ मारपीट की और उनका सामान लूटकर फरार हो गए. इधर, इस घटना में रोहित कुमार, रिंकू देवी और अंशु कुमार घायल हो गए. पीड़ितों द्वारा बिहारशरीफ पहुंचते ही रेल पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद सभी जख्मी को इलाज के लिए पुलिस द्वारा मॉडल अस्पताल ले जाया गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि, इस मामले में रेल थानाध्यक्ष मो. आलम अंसारी ने बताया कि, सीट पर बैठने को लेकर मारपीट हुआ है. अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं महिला रेल इंस्पेक्टर अनिता सोरेन की माने तो, फोन पर कुछ यात्रियों के साथ मारपीट होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
Also Read: Pahalgam Terror Attack: अमित शाह ने सीएम को फोन पर दिया आदेश, तो नीतीश कुमार ने अधिकारियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारीhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/pahalgam-terror-attack-amit-shah-gave-orders-to-cm-over-phone-nitish-kumar-handed-over-big-responsibility-to-officers