Patna News: पटना नगर निगम में मेयर और कमिश्नर के बीच तकरार अब खुलकर सामने आ गई है. मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर के खिलाफ पुलिस ने सर्च वारंट जारी किया है, जिसके विरोध में बुधवार को मेयर ने मौर्यालोक परिसर में अपने समर्थक पार्षदों के साथ प्रदर्शन किया.
सीता साहू ने कमिश्नर पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा, “जो मेरे बेटे को अपराधी कह रहे हैं, वो खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. दो महीने से निगम में कामकाज ठप है.” उन्होंने दावा किया कि बेटा निर्दोष है और उसे साजिशन फंसाया जा रहा है.
प्राइवेट बॉडीगार्ड लेकर चलते हैं कमिश्नर
मेयर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कमिश्नर खुद प्राइवेट बॉडीगार्ड के साथ चलते हैं, तो उनके बेटे के साथ ऐसा करने पर सवाल क्यों? उन्होंने कहा, “जब हमने कमिश्नर के भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा खोलना शुरू किया तो वे परेशान हो गए. पुलिस बिना सर्च वारंट मेरे घर और बेटे के ससुराल पहुंची. बहू के स्नान करने के दौरान भी दरवाजा तोड़ने की धमकी दी गई.”
पुलिस के ऊपर बनाया जा रहा दबाव- सीता साहू
सीता साहू ने आरोप लगाया कि पुलिस पर ऊपर से दबाव है कि किसी भी हाल में शिशिर को गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से न्याय की मांग की है.
वहीं पार्षद विनय कुमार ने मेयर के विरोध प्रदर्शन को ‘नौटंकी’ करार दिया है. उन्होंने कहा कि मेयर का बेटा शिशिर पार्षदों की बैठक में किस हैसियत से बैठता है, पहले इसका जवाब दिया जाए. विनय कुमार ने कहा, “अब तक मेयर को भद्र महिला मानते थे, लेकिन अब वे भी गाली-गलौज कर रही हैं.”
मेयर ने दिल्ली जाने से पहले किया ऐलान
इस विवाद ने निगम की राजनीति को गरमा दिया है. कमिश्नर और मेयर की खींचतान में निगम का कामकाज प्रभावित हो रहा है और पार्षद दो गुटों में बंट गए हैं. मेयर ने दिल्ली जाने से पहले ऐलान किया कि वे राजधानी लौटते ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर पूरे मामले की शिकायत करेंगी.
Also Read: बिहार में मानसून ने पकड़ी रफ्तार! सहरसा में कोसी नदी उफान पर, जमुई में तेज बहाव में बहने लगा ऑटो