23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने कुछ यूं मनाया वैलेंटाइन डे, संगीत की धुन पर जमकर थिरके

Bihar News: पटना में ट्रांसजेंडर समुदाय ने अनोखे अंदाज में वैलेंटाइन डे मनाया, जिसमें केक काटने, नृत्य और एक दूसरे को गिफ्ट दिया. उन्होंने समाज को प्रेम, समानता और सम्मान का संदेश दिया. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया और ट्रांसजेंडर अधिकारों की मांग की. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar News: आज वैलेंटाइन डे था. पूरी दुनिया में इस दिन को प्यार और प्यार के एहसास के लिए जाना जाता है. प्यार किसी बंधन या पहचान का मोहताज नहीं होता, इसे साबित किया ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने, जिन्होंने पटना में अनोखे अंदाज में वैलेंटाइन डे मनाया. इस मौके पर उन्होंने समाज को प्रेम, समानता और सम्मान का संदेश दिया.

वैलेंटाइन डे के इस खास आयोजन में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने केक काटा, संगीत की धुन पर थिरके और एक-दूसरे को फूल और गिफ्ट देकर अपनी खुशी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्यार सिर्फ पुरुष और महिला तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हर इंसान का अधिकार है. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने समाज से आग्रह किया कि ट्रांसजेंडर समुदाय को भी वही अधिकार और सम्मान मिले, जो बाकी लोगों को प्राप्त होता है.

समाज को अपनी सोच बदलनी होगी

इस आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत की और ट्रांसजेंडर समुदाय के हक और अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाने पर जोर दिया. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि समाज को अपनी सोच बदलनी होगी और ट्रांसजेंडर लोगों को भी एक समान नागरिक के रूप में स्वीकार करना होगा. कार्यक्रम में शामिल एक ट्रांसजेंडर ने भावुक होकर कहा, “हम भी प्यार और अपनापन चाहते हैं, लेकिन अक्सर हमें हाशिए पर रखा जाता है. यह आयोजन हमें अपनी पहचान और हक के लिए लड़ने की हिम्मत देता है.” ट्रांसजेंडर समुदाय ने इस आयोजन के जरिए यह संदेश दिया कि प्यार किसी सीमा में नहीं बंधा होता और हर व्यक्ति को इसे जीने का अधिकार है.

क्या है वैलेंटाइन डे?

वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है और इसे प्रेम और स्नेह के पर्व के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जाता है. यह दिन खासतौर पर प्रेमी-प्रेमिकाओं, पति-पत्नी, दोस्तों और प्रियजनों के बीच प्रेम के इजहार के लिए जाना जाता है. इस दिन लोग अपने साथी को उपहार, फूल, चॉकलेट और शुभकामनाएं देकर अपने प्रेम का इजहार करते हैं.

वैलेंटाइन डे का महत्व

यह दिन सिर्फ प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए ही नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए है जो अपने जीवन में किसी को खास मानता है, चाहे वह दोस्त हो, परिवार का सदस्य हो या कोई कपल. वैलेंटाइन डे हमें यह सिखाता है कि प्रेम केवल एक भावना नहीं, बल्कि एक शक्ति है जो लोगों को जोड़ती है और रिश्तों को मजबूत बनाती है.

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel