Bihar News: पटना जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 4540 लाभुकों द्वारा गैस सिलिंडर नहीं भराये जा रहे हैं. ऐसे लाभुकों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा. इनमें सबसे अधिक 3998 लाभुक भारत पेट्रोलियम के हैं. इसके बाद इंडियन ऑयल के 471 व हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 71 लाभुक हैं. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की.
पटना डीएम ने दिया निर्देश
समीक्षा के दौरान जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत जिले में 4540 लाभार्थियों द्वारा गैस सिलिंडर नहीं भराया जा रहा है. डीएम ने क्षेत्रीय प्रबंधक, आइओएल सह सेल्स मैनेजर को ऐसे सभी उपभोक्ताओं को नोटिस भेजने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि नोटिस के बाद भी लाभुकों द्वारा गैस सिलिंडर नहीं भराये जाने पर उनका रजिस्ट्रेशन को रद्द किया जाये. उन्होंने बिना नोटिस के उनका रजिस्ट्रेशन रद्द नहीं किये जाने की बात कही.
3985 प्रवासी श्रमिकों के आवेदन का निबटारा बाकी
बैठक में डीएम ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को बचे 3985 प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड को लेकर जमा आवेदनों का निबटारा जल्द करने का निर्देश दिया. जिले में 20375 प्रवासी श्रमिकों के आवेदन प्राप्त हुए. इनमें 16390 का निबटारा हो गया है. जिले में 9.61 लाख राशन कार्ड का इ-केवासी वेरिफिकेशन नहीं हुआ है. ऐसे कार्डधारियों का इ-केवाइसी कराने के लिए संबंधित जनवितरण प्रणाली दुकान के दुकानदारों को सहयोग करने का निर्देश दिया गया, ताकि वेरिफिकेशन नहीं होने पर ऐसे राशन कार्ड रद्द नहीं हो जाये.
Also Read: Bihar Train: वाराणसी मंडल में मेगा ब्लॉक, आम्रपाली सहित कई ट्रेनों के बदले मार्ग