24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर रेड, 3 लाख कैश जब्त

RJD MLA Ritlal Yadav के घर शुक्रवार को पटना पुलिस की छापेमारी हुई है. छापेमारी कई महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं.

शौर्या सिंह

Bihar News राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के यहां एसटीएफ और पटना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. संयुक्त रूप से घर में तलाशी अभियान चलाती दिखी.

सिटी एसपी पश्चिम आर एस सरथ और दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के घर भारी संख्या में एसटीएफ और बिहार पुलिस के जवान खड़े हैं. पुलिस विधायक के घर की सघनता से तलाशी ले रही है. सूत्रों का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर यह छापेमारी चल रही है.

सिटी SP के नेतृत्व में एक्शन, STF की भी तैनाती

इस कार्रवाई को पटना सिटी एसपी सरथ आर एस के नेतृत्व में अंजाम दिया जा रहा है. पटना पुलिस के साथ STF की टीमें भी शामिल हैं. कार्रवाई की संवेदनशीलता को देखते हुए लगभग 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इलाके में कई थानों की पुलिस, क्विक रिस्पॉन्स टीम और वज्र वाहन मौजूद हैं.

अब तक नहीं खुला मामला, लेकिन हलचल तेज

पुलिस अभी तक इस छापेमारी के पीछे की वजह को सार्वजनिक नहीं कर रही है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, एक व्यक्ति द्वारा दी गई शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. बीजेपी नेता सत्यनरायण की हत्या के बाद रीतलाल यादव चर्चा में आए थे. दरअसल, सत्यनरायण पहले रेलवे का ठेका लेने के लिए रीतलाल यादव के पास जाया करते थे, लेकिन इसको लेकर अन बन होने के बाद रीतलाल यादव पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपने लोगों की मदद से सत्यनरायण की हत्या चलती ट्रेन में करवा दिया था. एएसपी भानु प्रताप सिंह ने पुष्टि की है कि यह छापेमारी 11 स्थानों पर एकसाथ की जा रही है, और सभी जगहों पर अलग-अलग टीमें तैनात हैं.

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel