23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: 70 करोड़ से 6 जिलों के सड़क-नालों का होगा जीर्णोद्धार, 7 योजनाओं को मिली मंजूरी

Bihar News: राज्य योजना मद से करीब 70 करोड़ की लागत वाली छह जिले की कुल सात योजनाओं को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मंजूरी दी है. इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं की प्रक्रिया को तत्परता से शुरू करने का भी निर्देश जारी किया है.

Bihar News: राज्य योजना मद से करीब 70 करोड़ की लागत वाली छह जिले की कुल सात योजनाओं को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मंजूरी दी है. इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं की प्रक्रिया को तत्परता से शुरू करने का भी निर्देश जारी किया है.

समस्या समाधान को तत्पर सरकार

मंत्री ने कहा कि बरसात में इलाकों में जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए नाला निर्माण की योजनाओं को तैयार किया जा रहा है. जिलों की चयनित सड़कों को व्यवस्थित करने में अहम योगदान निभाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 7 चयनित योजनाओं में मोतिहारी की दो योजना, वैशाली की एक, गोपालगंज की एक, पूर्णिया की एक, मधुबनी की एक और मुजफ्फरपुर की एक योजना शामिल है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पहले 11 दिनों में कई योजनाएं स्वीकृत

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार प्रदेशवासियों को आवागमन में कोई असुविधा ना हो इसके लिए पूरी तरह संवेदनशील है. ज्ञात हो कि पिछले 11 दिनों में पथ निर्माण मंत्री द्वारा 10 जिलों की 30 योजनाओं को स्वीकृति दी गई थी. इन जिलों में पटना (11 योजना), मोतिहारी (पांच योजना), वैशाली (तीन योजना), मुजफ्फरपुर (दो योजना), गोपालगंज (दो योजना), मधुबनी (दो योजना), सीतामढ़ी (दो योजना), सहरसा (एक योजना), पूर्णिया (एक योजना) और कैमूर (एक योजना) शामिल है.

इसे भी पढ़ें: वैशाली में पत्थरों से बना बुद्ध संग्रहालय तैयार, यहां जानिए कब होगा उद्घाटन

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel