27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस सरकारी अस्पताल में ‘रोबोटिक सर्जरी’ की सुविधा जल्द, स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान

Bihar News: राजधानी पटना के IGIMS अस्पताल में जल्द ही रोबोटिक सर्जरी यूनिट स्थापित किया जाएगा. इसकी पुष्टी खुद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की है. इस सुविधा से बिहार की जनता को इलाज के लिए बड़े शहरों की तरफ जाने की जरूरत कम पड़ेगी. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: बिहार के स्वास्थ्य विभाग को मजबूत करने के लिए सीएम नीतीश लगातार प्रयासरत हैं. आज उन्होंने पटना में करीब 7468 एएनएम के बीच नियुक्ति पत्र बांटा. इसी क्रम में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एक बड़ा ऐलान किया है. मंगल पांडेय ने कहा कि पटना के IGIMS में जल्द ही रोबोटिक सर्जरी यूनिट स्थापित की जाएगी. बिहारवासियों के लिए यह बड़ी सौगात है. दरअसल, मंत्री मंगल पांडेय पटना के जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रोबोटिक सर्जरी व अत्याधुनिक मशीन उपकरण अनुभाग का संयुक्त रूप से उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बिहारवासियों के लिए यह ऐलान किया.  

पीपीपी मोड में हो रहा संचालित

मंगल पाण्डेय ने कहा कि यह बिहार के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है कि अब अत्याधुनिक तकनीकों व तेज रिकवरी के साथ सर्जरी संभव हो रही है. जय प्रभा मेदांता हॉस्पिटल में पिछले तीन सालों में 5000 से अधिक रेफरल मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया है, जिसमें हृदय रोग, कैंसर, न्यूरो, यूरोलॉजी, बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी जटिल बीमारियों का निःशुल्क इलाज भी शामिल है. यह सुविधा बिहार सरकार और मेदांता हॉस्पिटल के बीच पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के तहत संभव हो पाया है, जिसका सीधा लाभ प्रदेश के गरीब और वंचित वर्ग को मिल रहा है.

IGIMS में रोबोटिक सर्जरी यूनिट जल्द

मंत्री मंगल पांडेय ने आगे कहा कि आईजीआईएमएस पटना में भी रोबोटिक सर्जरी यूनिट जल्द स्थापित की जाएगी, जिससे सरकारी अस्पतालों में भी अत्याधुनिक तकनीकों से जटिल सर्जरी संभव हो सकेगी. बिहार सरकार की प्रतिबद्धता अब सिर्फ इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रदेश को तकनीकी रूप से सक्षम, सुलभ और आत्मनिर्भर बनाना भी है.

ALSO READ: “घरवालों से पैसे मांगों, नहीं तो धंधा करवाऊंगा”, निकाह के कुछ ही दिनों बाद पति करने लगा प्रताड़ित, थाने पहुंची महिला

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel