Bihar News: बिहार के स्वास्थ्य विभाग को मजबूत करने के लिए सीएम नीतीश लगातार प्रयासरत हैं. आज उन्होंने पटना में करीब 7468 एएनएम के बीच नियुक्ति पत्र बांटा. इसी क्रम में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एक बड़ा ऐलान किया है. मंगल पांडेय ने कहा कि पटना के IGIMS में जल्द ही रोबोटिक सर्जरी यूनिट स्थापित की जाएगी. बिहारवासियों के लिए यह बड़ी सौगात है. दरअसल, मंत्री मंगल पांडेय पटना के जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रोबोटिक सर्जरी व अत्याधुनिक मशीन उपकरण अनुभाग का संयुक्त रूप से उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बिहारवासियों के लिए यह ऐलान किया.
पीपीपी मोड में हो रहा संचालित
मंगल पाण्डेय ने कहा कि यह बिहार के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है कि अब अत्याधुनिक तकनीकों व तेज रिकवरी के साथ सर्जरी संभव हो रही है. जय प्रभा मेदांता हॉस्पिटल में पिछले तीन सालों में 5000 से अधिक रेफरल मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया है, जिसमें हृदय रोग, कैंसर, न्यूरो, यूरोलॉजी, बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी जटिल बीमारियों का निःशुल्क इलाज भी शामिल है. यह सुविधा बिहार सरकार और मेदांता हॉस्पिटल के बीच पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के तहत संभव हो पाया है, जिसका सीधा लाभ प्रदेश के गरीब और वंचित वर्ग को मिल रहा है.
IGIMS में रोबोटिक सर्जरी यूनिट जल्द
मंत्री मंगल पांडेय ने आगे कहा कि आईजीआईएमएस पटना में भी रोबोटिक सर्जरी यूनिट जल्द स्थापित की जाएगी, जिससे सरकारी अस्पतालों में भी अत्याधुनिक तकनीकों से जटिल सर्जरी संभव हो सकेगी. बिहार सरकार की प्रतिबद्धता अब सिर्फ इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रदेश को तकनीकी रूप से सक्षम, सुलभ और आत्मनिर्भर बनाना भी है.