Bihar News सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव स्थित बिस्मिल्ला चौक धर्मकांटा के पास (सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच 22) शनिवार की शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. सोनबरसा की तरफ से आ रहे बेकाबू ट्रक ने ऑटो को रौंद दिया. इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गये. ऑटो में सवार चालक समेत चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मृतकों की पहचान भुतही थाना क्षेत्र के मधेसरा गांव के नोनिया टोल निवासी राम सोगारथ साह के 30 वर्षीय पुत्र भरत साह, पतोहू अंजलि देवी ( 27), चार वर्षीय पोती रीता कुमारी पिता लालू साह के रूप में की गयी है. ऑटो चालक के शव की शिनाख्त नहीं हुई है.
सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा, नगर सर्किल इंस्पेक्टर परशुराम सिंह, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह, मेहसौल थानाध्यक्ष फेराज हुसैन के अलावा डुमरा, कन्हौली थाना पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की. टक्कर के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के खलासी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वह भी दुर्घटना में जख्मी है.
भरत साह अपनी ससुराल पुनौरा थाना क्षेत्र के मधुबन गांव से पत्नी व बच्ची को बिदागरी कराकर ऑटो से घर जा रहा था. इसी क्रम में बेकाबू ट्रक ने ऑटो को रौंद दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक ऑटो को घसीटते हुए सड़क किनारे बिजली के पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया. बाद में ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह से ऑटो में घुस गया. इससे ऑटो के परखच्चे उड़ गये.
पुलिस ने घटनास्थल पर दो क्रेन की मदद से ऑटो में घुसे ट्रक को बाहर निकाला. उसके बाद ऑटो में फंसे सभी शवों को एक-एक कर बाहर निकाल एंबुलेंस में रखकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर एसडीपीओ ने बताया कि ऑटो से एक मोबाइल, पहचान पत्र मिला है. वहीं, ट्रक के खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एफएसएल की टीम को सूचना दी गयी है, जो मौके पर पहुंचकर वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र करेंगे.
ये भी पढ़ें.. जेपी गंगा पथ पर दीघा से दीदारगंज तक इस माह से दौड़ेगी गाड़ियां, अप्रैल में पूरे होंगे ये दस प्रोजेक्ट
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
ये भी पढ़ें.. पटना में इस कागजात के बिना नहीं होगा संपत्तियों की खरीद-बिक्री, नहीं कराया है तो करा लें फटाफट