22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार के थानों में अब नहीं होगी बिजली की दिक्कत, लगने जा रहा सोलर प्लांट

Bihar News: बिहार में थानों और पुलिस भवनों को आधुनिक बनाया जा रहा है. इसके तहत थानों में सौर ऊर्जा संयंत्र, महिला बैरक और कई तरह के इंतजाम किये जा रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: बिहार में पुलिस थानों और पुलिस लाइन के भवन अब सिर्फ मजबूत ही नहीं बल्कि सारी सुविधाओं से संपन्न और पर्यावरण के अनुकूल भी बन रहे हैं. ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जिन थानों या पुलिस भवनों में 50 किलोवॉट से अधिक बिजली की खपत होती है, वहां सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे. इसके लिए भवनों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह जानकारी एडीजी (आधुनिकीकरण, एससीआरबी एवं ट्रैफिक) सुधांशु कुमार ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

1014 नए थाना भवन स्वीकृत

वित्तीय वर्ष 2007-08 से अब तक 1,014 थानों के नए भवन बनाने के लिए स्वीकृति दी गई है. इनमें से अब तक 737 थानों के भवन बनकर तैयार हो चुके हैं, जबकि शेष 277 भवनों का निर्माण कार्य अलग-अलग चरणों में जारी है. इस वर्ष भी 17 थानों के नए भवन स्वीकृत किए गए हैं और अब तक 37 भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है.

महिला पुलिसकर्मियों के लिए विशेष इंतजाम

नए थानों और पुलिस भवनों में महिला पुलिसकर्मियों के लिए अलग बैरक और शौचालय की व्यवस्था अनिवार्य कर दी गई है. अब तक 678 थानों में पांच सीट वाले टॉयलेट का निर्माण हो चुका है और 257 में दो सीट वाले शौचालय बनाए गए हैं. इसके अलावा, 545 थानों में महिलाओं के लिए 5 से 20 आवासन क्षमता वाले बैरक बनाए गए हैं. 25 पुलिस केंद्रों में भी 100 से 500 क्षमता वाले बड़े महिला बैरकों का निर्माण हो रहा है.

ALSO READ: CM Nitish ने रचा इतिहास, 21392 सिपाहियों को एकसाथ सौंपा नियुक्ति पत्र

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel