Bihar News: पटना सिटी थाना क्षेत्र के आदर्श घाट से बरामद युवक अंकेश के शव बरामदगी के मामले में मौत से पहले का वायरल वीडियो सामने आने के बाद घटना में नया मोड़ सामने आ गया है. खाजेकलां थाना पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मृतक अंकेश के पिता के बयान पर प्रताड़ना की वजह से खुदकुशी करने का मामला दर्ज कराया है. खाजेकलां थाना पुलिस ने सोमवार की शाम आदर्श घाट से अज्ञात युवक का शव बरामद किया था. उसके पास से बरामद आधार कार्ड के अनुसार पुलिस को सुराग मिला कि मृतक लाल फाटक निवासी अनिल रजक का पुत्र अंकेश कुमार है. इस बीच अंकेश की मौत के पहले का वायरल वीडियो चर्चा में आ गया जिसमें उसने खुदकुशी की बात कही.
वायरल वीडियो के बाद घटना में आया नया मोड़
प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. मौत से एक दिन के पहले अंकेश वीडियो में बताता है, कि डेढ़ साल पहले पारिवारिक विवाद में मेरे ऊपर केस किया गया और साथ में मेरे खिलाफ वारंट भी जारी हो गया है. वायरल वीडियो में वह महेंद्र रजक व पंकज कुमार का नाम लेता है. वह आगे बताता है कि मैं इस कारण से काफी परेशान हो गया हूं. निराशापूर्वक वह अपने मम्मी-पापा को सॉरी बोलते हुए उनके सपने को पूरा नहीं कर पाने की बात करता है.
गंगा तट पर मिली थी लाश
परिजनों के अनुसार अंकेश प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. रविवार की शाम से ही वह लापता था. इस बीच सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस को उसकी लाश गंगा तट पर मिली. खाजेकला थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि मृतक युवक के पिता अनिल रजक के बयान प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ है. वायरल वीडियो में जिन लोगों का नाम लिया है, वहीं लोग को आरोपी और खुदकुशी के लिए जिम्मेवार बताया है.
Also Read: Road Accident: महाकुंभ से लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रक ने आरा में रौंदा, पिता की दर्दनाक मौत