22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: निलंबित ASI सरोज सिंह के करीबियों पर कसेगा शिकंजा, STF ने बनायी स्पेशल टीम

Bihar News: बिहार पुलिस के निलंबित एएसआई सरोज सिंह पर एसटीएफ ने बड़ा एक्शन लिया है. हथियारों की बरामदगी के बाद कई राज्यों में छापेमारी जारी है. सेना भर्ती घोटाले से लेकर बेनामी संपत्ति तक का जाल खुल रहा है. आरोपी सरोज सिंह के करीबियों पर भी शिकंजा कस सकता है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: बिहार पुलिस के निलंबित सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) सरोज सिंह पर शिकंजा कसता जा रहा है. हाल ही में भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी और अवैध गतिविधियों में संलिप्तता के बाद स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने इस केस को और गहराई से जांचने के लिए कई विशेष टीमों का गठन किया है. ये टीमें बिहार के विभिन्न जिलों के साथ-साथ झारखंड और दिल्ली तक फैले नेटवर्क पर छापेमारी कर रही हैं. बताया जा रहा है कि सरोज सिंह के गैंग से जुड़े कुछ सहयोगियों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

सेना भर्ती घोटाले से था लिंक

सरोज सिंह ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह न सिर्फ अवैध हथियारों के व्यापार में शामिल था, बल्कि सेना में नियुक्ति से जुड़ी अनियमितताओं में भी उसका हाथ रहा है. इससे एसटीएफ की जांच का दायरा और व्यापक हो गया है. उसके साथ गिरफ्तार परशुराम सिंह, मुन्ना यादव, विश्वजीत सिंह और निशांत कुमार राय से भी कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिससे पूरे नेटवर्क का जाल सामने आ रहा है.

बेनामी संपत्ति का जाल खुला

छापेमारी के दौरान सरोज सिंह की बेनामी संपत्तियों का भी खुलासा हुआ है. पटना के सगुना मोड़ स्थित किराये के मकान, रूपसपुर में एक निजी रियल एस्टेट ऑफिस और समस्तीपुर में उसके घर से एसटीएफ को करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. ये संपत्तियां अब तक बरामद की गई संपत्तियों से अलग हैं.

हथियार और कैश की भारी बरामदगी

सटीएफ की कार्रवाई के दौरान एके-47, इंसास राइफल, भारी संख्या में गोलियां, तीन लाख 40 हजार रुपये नकद, साढ़े चार करोड़ रुपये से अधिक की जमीन के कागजात और नोट गिनने की मशीन बरामद की गई है. इतनी बड़ी मात्रा में हथियारों की बरामदगी ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है.

ALSO READ: Chirag Paswan: “बीजेपी के इशारों पर तय होती है चिराग की भूमिका”, कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel