Bihar News: बिहार सरकार लोगों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उद्यम योजना के तहत लोन देती है. लेकिन, कई लोग ऐसे हैं जो लोन तो लेते हैं मगर समय पर उसका भुगतान नहीं करते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ अब सरकार एक्शन लेने वाली है. गोपालगंज जिले में भी कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने लोन लिया है और उसका भुगतान नहीं किया है. सरकार अब उनलोगों से लोन राशि की वसूली करने वाली है. इसके लिए विभाग की तरफ से 342 लाभार्थियों की सूची तैयार कर ली गई है. इसके अलावा जांच में 80 ऐसे लाभार्थी भी मिले हैं, जिन्होंने लोन लेने के बाद अब तक अपनी यूनिट नहीं लगायी है. ऐसे लाभुकों के खिलाफ उद्योग विभाग सख्त कार्रवाई करेगा.
पीडीआर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
मामले की जानकारी जिला उद्योग केंद्र के प्रभारी महाप्रबंधक ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम योजना के तहत पहले सैकड़ों लोगों को रोजगार व उद्योग यूनिट स्थापना के लिए लोन उपलब्ध कराया गया है. इन लाभुकों में कुल 352 ऐसे लाभार्थी हैं, जिन्होंने अब तक लोन राशि का भुगतान शुरू नहीं किया है. ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर ऋण राशि जमा करने का निर्देश जारी किया गया है. अगर इसके बावजूद वे बकाया राशि का भुगतान नहीं करते हैं तो पीडीआर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की जाएगी.
यूनिट नहीं लगाने वाले लाभुकों के खिलाफ भी कार्रवाई
जिन लाभार्थियों ने लोन लेने के बाद अब तक औद्योगिक यूनिट नहीं लगायी है, उन्हें जल्द यूनिट लगा कर इसकी जानकारी उद्योग विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इन लोगों की भी लिस्ट तैयार की जा चुकी है.