23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना जंक्शन के पास अब नहीं लगेगा जाम, नगर निगम ने बनाया ये प्लान

Bihar News: नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने जमीन की मापी करने का निर्देश दिया है. एक सप्ताह में नगर आयुक्त को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. पिछले दिनों पटना हाईकोर्ट ने पटना जक्शन के आसपास जाम और बदबू को लेकर निगम प्रशासन को फटकार लगायी थी.

Bihar News: पटना. बिहार की राजधानी पटना का चेहरा चमकनेवाला है. पटना जंक्शन के आसपास अब जाम का स्थायी समाधान होने जा रहा है. न्यू मार्केट के सामने स्थित कबाड़ी मार्केट की जगह पर आधुनिक वेंडिंग जोन बनाया जाएगा. बुद्धा स्मृति मल्टी लेवेल वाहन पार्किंग के सामने स्थित कबाड़ी मार्केट का सर्वे किया जा रहा है. वहां पहले से मौजूद निगम की जमीन की मापी की जा रही है. जरूरत पड़ने पर आसपास की जमीन लेने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने जमीन की मापी करने का निर्देश दिया है. एक सप्ताह में नगर आयुक्त को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. पिछले दिनों पटना हाईकोर्ट ने पटना जक्शन के आसपास जाम और बदबू को लेकर निगम प्रशासन को फटकार लगायी थी.

जंक्शन क्षेत्र में 350 से अधिक वेंडर

कबाड़ी मार्केट की जमीन पर बननेवाला वेंडिंग जोन कदमकुआं के वार्ड 38 में बने मॉडल वेंडिंग जोन की तर्ज पर बनेगा. पटना जंक्शन क्षेत्र पूरी तरह से अव्यवस्थित है. जीपीओ गोलंबर से पटना जंक्शन गोलंबर तक सड़क किनारे फुटपाथ पर वेंडिंग कर रहे वेंडरों के कारण आम लोगों के साथ-साथ यातायात पूरी तरह से बाधित है. हर दिन अतिक्रमण हटाने का अभियान चलने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका. ऐसे में निबंधित वेंडरों के लिए जगह उपलब्ध कराना और वेंडिंग जोन बनाना एक मात्र रास्ता है. जंक्शन क्षेत्र में 350 से अधिक वेंडर हैं. इसमें से जो निबंधित वेंडर हैं, उन्हें दूसरी जगह ले जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है.

वेंडिंग जोन से जंक्शन क्षेत्र की सुधरेगी व्यवस्था

पटना जंक्शन क्षेत्र को व्यवस्थित करने के लिए पटना स्मार्ट सिटी के तहत मल्टी मॉडल हब और सब-वेका निर्माण किया गया है. यह तभी सफल हो पाएगा जब पटना जंक्शन क्षेत्र में सड़कों पर फैले वेंडरों को व्यवस्थित किया जाए. नगर निगम ने कबाड़ी मार्केट से पहले ही अतिक्रमण हटा चुका है. हालांकि मौजूदा समय में फिर से खाली कराई गई जगह का अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे पहले बुद्धा स्मृति मल्टी लेवल वाहन पार्किंग में वेंडिंग जोन बनाने की योजना थी, लेकिन अब इसमें ऑटो वालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.

चार मॉडल वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव

नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट वेंडरों के लिए वार्ड 14, 30, 58 और 42 में चार वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव निगम की स्थायी सशक्त समिति की बैठक में पहले ही पारित हो चुका है. अब एक और वेंडिंग जोर वार्ड 28 में बनाने की कवायद शुरू की गई है. इसी के तहत जंक्शन के पास कबाड़ी मार्केट की जमीन का सर्वे कराये जाने का निर्णय लिया गया है. सबसे पहले आधुनिक वेंडिंग जोन कदमकुंआ इलाके में बना है. इसमें वेंटरों को जगह भी आवंटित कर दी गई है.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel