23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में लगाइये ये 62 प्रकार के उद्योग, नीतीश सरकार दे रही 2 लाख रुपये की मदद

Bihar News: मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत अब तक 61 लोगों का चयन कर लिया गया है. सभी प्रक्रिया पूरी कर योजना की पहली किस्त भी जारी कर दी गई है. कार्यों से संबंधित उपकरणों की खरीदारी व प्रशिक्षण के बाद दूसरी किस्त भी जल्द दी जाएगी.

Bihar News: पटना. बिहार में ये 62 प्रकार के उद्योग लगाइये. नीतीश सरकार आपको 2 लाख रुपये की मदद करेगी. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत मेहनती युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, ताकि वे अपने स्वयं के व्यवसाय की शुरुआत कर सकें. यह योजना विशेष रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए है, जिससे कि वे भी समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें और आत्मनिर्भर बन पाएं. आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के उत्थान व आत्मनिर्भर बनाने को लेकर चलाई गई मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत जिले में अब तक 61 लाभुकों को सहायता मिली है. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत पिछले वर्ष 44 लाभुकों को लाभ दिया गया था. इस वर्ष अब तक 17 लोगों को लाभ मिला है.

इन उद्योगों के लिए मिलेंगे पैसे

मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत 62 प्रकार के उद्योग लगाने के लिए सहायता मिलती है, जिसमें आटा, सत्तू, बेसन उत्पादन, नमकीन, जैम, जैली, सास, नूडल्स, पापड़, अचार, मोरब्बा बनाने के उद्योग शामिल हैं. इसी तरह फर्नीचर उद्योग से संबंधित बढ़ईगिरी, बांस का सामान, नाव, बेंत का फर्नीचर निर्माण, निर्माण उद्योग से संबंधित सीमेंट की जाली, दरवाजा, खिड़की, प्लास्टर आफ पेरिस का सामान, दैनिक सामग्री जैसे डिटर्जेंट पाउडर, बिंदी, मेहंदी, मोमबती, कृषि यंत्र, गेट ग्रिल के उद्योग शामिल हैं. वहीं, मधुमक्खी का बक्शा, आभूषण निर्माण, स्टील बॉक्स, लोहार, बिजली पंखा, स्टेबलाइजर आदि शामिल हैं. इसी तरह सेवा उद्योग के लिए सैलून, ब्यूटीपार्लर, ढाबा, लांड्री, रेडिमेड वस्त्र, कसीदाकारी, चमड़े के जूता-चप्पल, चूड़ी व मिट्टी के बर्तन उद्योग लगाने के लिए भी सहायता मिलती है.

तीन किस्तों में दिए जाएंगे पैसे

रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर तीन किस्तों में दो लाख रुपये दिए जाएंगे. चयनित लाभुकों को रोजगार से संबंधित उपकरण, मशीन व अन्य सामान की खरीदारी के लिए पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपये दिए गए हैं. इसके बाद लाभुकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद चयनित लोगों को रॉ-मेटेरियल व अन्य सामान की खरीदारी के लिए दूसरी किस्त के रूप में एक लाख रुपये दिए जाएंगे. सभी कार्य पूर्ण होने के बाद अंतिम किस्त के रूप में 50 हजार रुपये और दिए जाएंगे. लाभुकों का चयन कंप्यूटर के माध्यम से किया गया है. ऑनलाइन आवेदन मिलने के बाद अनुश्रवण समिति ने इसकी जांच की. जांच में सही पाए जाने वाले आवेदकों का अंतिम चयन कंप्यूटरीकृत रैंडमाइजेशन के माध्यम किया गया. इसके बाद चयनित लाभुकों के खाते में संबंधित रोजगार लगाने के लिए पहली किस्त जारी की गई.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel