23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: जेपी गंगा पथ पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, बनाए जाएंगे टीओपी, गश्ती करेगी पुलिस

Bihar News: पटना के जेपी गंगा पथ पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सरकार ने चेकपोस्ट और टीओपी बनाने का फैसला किया है. इसके तहत पथ पर पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगेगी. गश्ती का भी आदेश है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: बिहार सरकार जेपी गंगा पथ को यात्रियों के लिए सुरक्षित सड़क बनाने के कई तरह की नियमों पर काम कर रही है. इसी क्रम में जेपी गंगा पथ पर दीघा गोलंबर से लेकर कंगन घाट व मालसलामी घाट तक सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर एक अस्थायी टीओपी के साथ ही दो पुलिस पिकेट व सात पुलिस चेकपोस्ट बनाये गये हैं. सरकार जेपी गंगा पथ पर ई-रिक्शा के परिचालन को बैन करने की तैयारी में है. वहीं टीओपी दीघा गोलंबर के पास बनाया गया है, जिसके तहत ये दो पुलिस पिकेट व सात चेकपोस्ट कार्यरत रहेंगे. टीओपी का प्रभारी पुलिस केंद्र में तैनात इंस्पेक्टर विपिन कुमार को बनाया गया है. 

चेकपोस्ट पर पुलिस अधिकारी और जवानों की तैनाती

टीओपी के अलावा दीदारगंज पुलिस पिकेट व जेपी सेतु पुलिस पिकेट बनाये गये हैं, जबकि कंगन घाट, मालसलामी, गायघाट, पीएमसीएच, कलेक्टेरिएट एलसीटी घाट व दीघा गोलंबर पर चेकपोस्ट बनाये गये हैं. सभी पुलिस पिकेट व चेकपोस्ट पर दो-दो पुलिस पदाधिकारी व चार-चार जवानों की तैनाती की गयी है. साथ ही गंगा पथ टीओपी के प्रभारी विपिन कुमार को दीघा गोलंबर से लेकर कंगन घाट, मालसलामी तक बने चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेक करने और समय-समय पर ब्रीफिंग करने का निर्देश दिया गया है. 

गश्ती के लिए मिला चारपहिया वाहन

प्रभारी को लगातार गश्ती करने के लिए एक चारपहिया वाहन भी दिया गया है. इस वाहन में जीपीएस की सुविधा है. खास बात यह है कि चेकिंग के दौरान तमाम चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को सही ढंग से ट्रॉली लगाने को कहा गया है, ताकि दुर्घटना न हो. साथ ही वाहन जांच के दौरान शालीनता बरतने को भी निर्देश दिये गये हैं. अगर जेपी गंगा पथ पर कोई सड़क दुर्घटना या किसी अन्य प्रकार की घटना होती है, तो संबंधित थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच और कार्रवाई की जायेगी.

ALSO READ: Sawan 2025: पटना से बाबा धाम और सुल्तानगंज जाना हुआ आसान, देवघर के लिए सीधी बस सेवा

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel