23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: डायल 112 की गाड़ी से दो युवकों की मौत, गांव वालों ने पुलिस पर किया हमला, हवाई फायरिंग

Bihar News: मधुबनी जिले के मधवापुर में डायल 112 पुलिस गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गयी है. बाइक सवार के पास से शराब बरामद की गयी है. पुलिस उनका पीछा कर रही थी. डायल 112 के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: आज सुबह मधुबनी जिले के मधवापुर से पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प का मामला सामने आया है, जिसके बाद अपने बचाव में पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी है. ग्रामीणों के अनुसार, डायल 112 पुलिस गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. दोनों के पास शराब थी और पुलिस की डायल 112 गाड़ी उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ है. हादसे की जानकारी मिलते ही बेनीपट्टी के एसडीपीओ, सीआई, थानेदार और अतिरिक्त पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचे. मौके पर करीब 200 लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. गुस्साए ग्रामीणों ने पहले सड़क जाम किया और जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पथराव शुरू कर दिया. ऐसे में स्थिति नियंत्रण के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.

पुलिस कार्रवाई और जांच की स्थिति

घटना के बाद एसडीपीओ ने डायल 112 के गश्ती अधिकारी एएसआई चंद्रमोहन सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की. साथ ही अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

मामले को लेकर एसपी का बयान

मामले को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक सवार दोनों युवकों के पास शराब है. पुलिस उनका पीछा कर रही थी. इसी दौरान हादसा हुआ. एक की मौके पर मौत हो गयी थी. वहीं दूसरे की मौत इलाज के दौरान हुई. डायल 112 में तैनात एएसआई और उनकी टीम को सस्पेंड कर दिया गया है. एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. मौके पर स्थिति काबू में है.

ALSO READ: Chirag Paswan Threats : चिराग को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले का नाम आया सामने, लोजपा सांसद का RJD पर आरोप

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel