Bihar News: आज सुबह मधुबनी जिले के मधवापुर से पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प का मामला सामने आया है, जिसके बाद अपने बचाव में पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी है. ग्रामीणों के अनुसार, डायल 112 पुलिस गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. दोनों के पास शराब थी और पुलिस की डायल 112 गाड़ी उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ है. हादसे की जानकारी मिलते ही बेनीपट्टी के एसडीपीओ, सीआई, थानेदार और अतिरिक्त पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचे. मौके पर करीब 200 लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. गुस्साए ग्रामीणों ने पहले सड़क जाम किया और जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पथराव शुरू कर दिया. ऐसे में स्थिति नियंत्रण के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.
पुलिस कार्रवाई और जांच की स्थिति
घटना के बाद एसडीपीओ ने डायल 112 के गश्ती अधिकारी एएसआई चंद्रमोहन सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की. साथ ही अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मामले को लेकर एसपी का बयान
मामले को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक सवार दोनों युवकों के पास शराब है. पुलिस उनका पीछा कर रही थी. इसी दौरान हादसा हुआ. एक की मौके पर मौत हो गयी थी. वहीं दूसरे की मौत इलाज के दौरान हुई. डायल 112 में तैनात एएसआई और उनकी टीम को सस्पेंड कर दिया गया है. एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. मौके पर स्थिति काबू में है.