Bihar News: बिहार के गयाजी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जम्हेता गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां 10 साल की बच्ची सलोनी के गले में दो जहरीले करैत सांप लिपटे हुए थे. सुबह-सुबह सलोनी की मां की नजर बेटी के गले में लिपटे सांपों पर पड़ी तो वो चीख उठी. शोर सुनकर सलोनी के पिता भी जाग गए और नजारा देख कर दंग रह गए. इसके बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. बेटी की जान बचाने के लिए राजू कुमार केसरी ने अपनी जान की परवाह किए बिना दोनों सांपों के मुंह को हाथों से दबाकर मार डाला.
पिता की बहादुरी से बची जान
पिता की बहादुरी से बच्ची की जान बच गई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और पिता की बहादुरी देख कर दंग रह गए. सबसे हैरानी की बात यह रही कि इतने खतरनाक सांपों को मारने के बावजूद पिता और बच्ची दोनों बिल्कुल सुरक्षित हैं. फिर भी डॉक्टरों ने एहतियातन दोनों को गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच कराने की सलाह दी है. फिलहाल दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है.
बच्ची के पिता ने क्या कहा?
बच्ची की मां भी इस पूरी घटना की गवाह बनी. पिता राजू कुमार केसरी ने बताया कि उनकी बेटी के गले में लिपटे दोनों करैत सांप देश के सबसे जहरीले सांपों में गिने जाते हैं. फिर भी उन्होंने बिना डरे उन्हें मारकर अपनी बेटी की जान बचा ली.
ALSO READ: Bihar Police: मुंगेर रेंज में 990 पुलिसकर्मियों को सौंपा गया नियुक्ति पत्र, अब ट्रेनिंग लेंगे जवान