22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: 10 साल की बच्ची के गले में लिपटा दो विषैला सांप, जान की बाजी लगा कर पिता ने बचाया

Bihar News: गया के जम्हेता गांव में पिता की बहादुरी ने बेटी की जान बचा ली. करैत जैसे जहरीले सांपों को भी पिता ने निडर होकर मार डाला. फिलहाल बच्ची और पिता दोनों सुरक्षित हैं. यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar News: बिहार के गयाजी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जम्हेता गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां 10 साल की बच्ची सलोनी के गले में दो जहरीले करैत सांप लिपटे हुए थे. सुबह-सुबह सलोनी की मां की नजर बेटी के गले में लिपटे सांपों पर पड़ी तो वो चीख उठी. शोर सुनकर सलोनी के पिता भी जाग गए और नजारा देख कर दंग रह गए. इसके बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. बेटी की जान बचाने के लिए राजू कुमार केसरी ने अपनी जान की परवाह किए बिना दोनों सांपों के मुंह को हाथों से दबाकर मार डाला.

पिता की बहादुरी से बची जान

पिता की बहादुरी से बच्ची की जान बच गई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और पिता की बहादुरी देख कर दंग रह गए. सबसे हैरानी की बात यह रही कि इतने खतरनाक सांपों को मारने के बावजूद पिता और बच्ची दोनों बिल्कुल सुरक्षित हैं. फिर भी डॉक्टरों ने एहतियातन दोनों को गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच कराने की सलाह दी है. फिलहाल दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है.

बच्ची के पिता ने क्या कहा?

बच्ची की मां भी इस पूरी घटना की गवाह बनी. पिता राजू कुमार केसरी ने बताया कि उनकी बेटी के गले में लिपटे दोनों करैत सांप देश के सबसे जहरीले सांपों में गिने जाते हैं. फिर भी उन्होंने बिना डरे उन्हें मारकर अपनी बेटी की जान बचा ली.

ALSO READ: Bihar Police: मुंगेर रेंज में 990 पुलिसकर्मियों को सौंपा गया नियुक्ति पत्र, अब ट्रेनिंग लेंगे जवान

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel