Bihar News: बिहार के मुंगेर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो युवकों ने मुफस्सिल थाना के पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट की है. मारपीट में एसआई भोला सिंह की हाथ की हड्डी टूट गयी है. वहीं, चार अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है. घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी दोनों युवकों को पकड़कर हाजत में बंद कर दिया है. रविवार देर शाम दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
“आप चालान काटिए, बहस न कीजिए”
दरअसल, रविवार को मुफस्सिल थाना की गाड़ी थाना परिसर में प्रवेश करने के लिए इंडीकेटर दिया, तभी मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने इंडीकेटर को दरकिनार करते हुए रॉन्ग साइड से निकला. जिसके बाद पुलिस ने मोटर साइकिल सवार का पीछा करते हुए उसे रोका. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह खगड़िया जिले के पचरूखी गांव का रहने वाला है. दोनों ने अपना नाम मोहित और रोहित कुमार बताया है. पुलिस ने रॉन्ग साइड और बिना हेलमेट वाहन चलाने को लेकर पहले दोनों को डांटा. इस पर दोनों ने कहा कि आप चालान काटिये, बहस नहीं करें. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों को पकड़ कर मोटर साइकिल सहित थाने लाया. यहां एक पुलिसकर्मी से दोनों भाईयों का बहस हो गया और दोनों के बीच मारपीट होने लगी.
एसआई के हाथ की हड्डी टूटी
देखते ही देखते पुलिसकर्मी और दोनों युवकों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. मारपीट में एसआई भोला सिंह के दाहिने हाथ की हथेली की हड्डी टूट गयी. इसके साथ ही कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. दोनों भाइयों को भी गंभीर चोटें आयी है. पुलिसकर्मियों ने दोनों को हाजत में बंद कर दिया है.
ALSO READ: Good News! पटना हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे दो नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की सिफारिश