22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में अतिक्रमण हटाने गईं महिला मजिस्ट्रेट के साथ दुर्व्यवहार, सड़क पर पटका, कपड़े भी फाड़े

Bihar News: जैसे ही दो मंजिला मकान को जेसीबी से गिराया जाने लगा, तब उस घर के कुछ पुरुष और महिला सदस्यों ने सीओ पर हमला कर दिया.

Bihar News: आरा. बिहार के आरा में अतिक्रमण हटाने गई महिला मजिस्ट्रेट सह आरा सीओ पल्लवी गुप्ता के साथ अतिक्रमणकारियों ने दुर्व्यवहार किया है. अतिक्रमणकारियों ने उनके बाल पकड़कर उन्हें सड़क पर पटका और कपड़े तक फाड़ दिए गए. बीच बचाव करने वाले सुरक्षा गार्ड्स पर भी लोगों ने हमला कर दिया. इसके बावजूद सीओ ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़कर दो मंजिला मकान को गिरवाकर उसे अतिक्रमण मुक्त कराया.

अतिक्रमण कर बनाया गया था दो मंजिला मकान

जिला मुख्यालय के सरदार पटेल बस पड़ाव के पास कायमनगर जीरो माइल मुख्य सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाने गई महिला मजिस्ट्रेट सह आरा सीओ के साथ अतिक्रमणकारियों ने मारपीट की. सीओ पल्लवी गुप्ता के बाल पकड़ कर सड़क पर पटकते हुए उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए. बीच बचाव करने वाले सुरक्षा गार्ड्स पर भी लोगों ने हमला कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस सब के बावजूद सीओ मौके पर डटी रहीं. सीओ ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ते हुए दो मंजिला मकान को गिरवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया.

शनिवार से था इलाके में तनाव

कई दिनों से यहां पर तनाव चल रहा था और दबंग अतिक्रमणकारियों ने शनिवार को जेसीबी पर हमला कर जमकर तोड़फोड़ की थी. इसके बाद भी बिना पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल के फिर अतिक्रमण हटाने के लिए टीम पहुंच गई थी. सदर सीओ मौके पर मौजूद थीं. जैसे ही दो मंजिला मकान को जेसीबी से गिराया जाने लगा, तब उस घर के कुछ पुरुष और महिला सदस्यों ने सीओ पर हमला कर दिया. उन्हें मारपीट कर सड़क पर गिराने के साथ उनके कपड़े फाड़ दिए गए. बचाव में उतरे सुरक्षा बलों से भी हाथापाई की गई. बाद में सभी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और तब बलपूर्वक अतिक्रमणकारियों को हटाया गया.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel