Bihar News: बिहार के जमुई में करीब एक सप्ताह पहले एक महिला ने अपने पति की मौजूदगी में भतीजे से शादी रचाई थी. यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था. अब दूसरी शादी के बाद इस महिला का सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भोजपूरी गाने पर लिप्सिंग करती दिख रही है. इस दौरान उसका दूसरा पति बेड पर लेटकर फोन चलाता दिख रहा है. महिला का नाम आयुषी कुमारी है, जो पटना के राजीव नगर की रहने वाली है. वहीं, भतीजा का नाम सचिन दुबे है, जो जमुई का रहने वाला है. दोनों 2 साल पहले सोशल मीडिया पर मिले थे. इसके बाद से ही दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ था.
लोग जीने देंगे तो हनीमून पर जाएंगे
रील वायरल होने के बाद एक मीडिया कंपनी के रिपोर्टर से बात करते हुए आयुषी से अपने हनीमून के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘हमें कोई जीने देगा फिर तो हम हनीमून पर जाएंगे. अगर लोग ज्यादा परेशान करेंगे तो हम लोग जहर खाकर सो जाएंगे और मर जाएंगे. इसके बाद जिसे फंसना होगा फंसेगा. हम कभी मरने के लिए नहीं सोचते हैं, लेकिन अगर वो लोग तंग करेंगे तो हम क्या करेंगे.’ आयुषी ने पहले पति और सास पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि पहली शादी के 4 साल तक उसने सबसे बेकार जिंदगी जी है.
18 साल में हुई थी आयुषी की शादी
आयुषी के अनुसार, जब उसकी पहली शादी हुई थी तो वह 18 साल की थी. अभी उसकी उम्र 22 है. उस समय मेरे माता-पिता ने जिससे शादी तय की उससे मेरी शादी हो गई. मैं पटना की रहने वाली हूं और जमुई में मेरी शादी हुई.’
ALSO READ: Bihar Crime: खराब हुई नई स्कूटी तो पूरे शोरूम में लगा दी आग! बोला- मैं साइको हूं