Bihar News: पटना. बिहार की त्रिस्तरीय ग्राम पंचायतों में प्रखंड पंचायतों (पंचायत समिति) ने समय पर काम करके अपना स्थान टॉप पर दर्ज कराया है. इसको लेकर भारत सरकार द्वारा तैयार किये गये इ-ग्राम स्वराज पोर्टल पर उपलब्ध अद्यतन आंकड़ों के अनुसार बिहार की 98.50 प्रतिशत प्रखंड पंचायतों ने समय पर काम पूरा करना सर्वोच्च स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल है. वहां की प्रखंड पंचायतों ने कुल 97.10 प्रतिशत काम कर दूसरे स्थान को हासिल किया है. हरियाणा 78.33 प्रतिशत काम करके तीसरे स्थान पर है.
इ-ग्राम स्वराज पोर्टल पर हुआ अपलोड
पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाकर राज्य के विकास में भागीदार बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है.राज्य की प्रखंड पंचायतों द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए प्रखंड पंचायत विकास योजना निर्माण कर इ-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है है. राज्य की कुल 526 प्रखंड पंचायतों में यह कार्य पूर्ण कर लिया गया है. राज्य की शेष सात प्रखंड पंचायतों अविश्वास प्रस्ताव अथवा तकनीकी कारणों से कार्य अपूर्ण रह गया है.
पूरी प्रकिया की निरंतर समीक्षा
पंचायती राज विभाग की ओर से पूरी प्रकिया की निरंतर समीक्षा की जा रही है. साथ ही पंचायती राज संस्थाओं को समय लक्षित योजना निर्माण के लिए आवश्यक निदेश और बाधाओं को दूर करने के दिशा में काम किया जा रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मियों के क्षमता संवर्धन के विभाग के द्वारा प्रशिक्षण के साथ राज्य के अंदर तथा बाहर एक्सपोजर कार्यक्रम का फल अब मिलने लगा है.
Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी