23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाह रे ऊपरवाले! अभी तो तेरहवीं भी नहीं हुई थी, बड़े भाई की मौत के बाद छोटे ने भी कहा अलविदा

Bihar News: कैमूर जिले के मोहनिया में NH-19 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. अगले दिन मृतक के बड़े भाई की तेरहवीं थी, इससे पहले ही उसकी भी मौत हो गयी. हादसे से जुड़ी सभी जानकारी पढ़ें इस खबर में…

Bihar News: बिहार के कैमूर जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां बड़े भाई की तेरहवीं से पहले छोटे की मौत हो गयी. जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में गुरुवार रात NH-19 पर देवकली के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. 

तेरहवीं का सामान खरीदकर लौट रहे थे घर

हादसे में दुर्गावती थाना क्षेत्र के अवरिया गांव के रहने वाले अभिजीत पांडे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनके साथी ओमप्रकाश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के समय दोनों मोहनिया से तेरहवीं का सामान खरीदकर गांव लौट रहे थे. अगले ही दिन अभिजीत के बड़े भाई की तेरहवीं थी, लेकिन उससे पहले ही परिवार में एक और दुखद खबर ने सबको झकझोर दिया.

घायल को बनारस किया गया रेफर

घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष नीतू कुमारी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने घायल को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया. दोनों को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने अभिजीत को मृत घोषित कर दिया. जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ भेज दिया है. वहीं गंभीर रूप से घायल ओमप्रकाश गुप्ता को बनारस के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश जारी है. इस हादसे के बाद गांव में सनसनी फैल गयी है. पीड़ित परिवार को दोहरी चोट का सामना करना पड़ रहा है.

ALSO READ: Bihar News: मिड-डे-मील खाने से एकसाथ 23 मासूमों ने तड़पकर तोड़ा था दम, गांव में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel