Bihar News: बिहार के कैमूर जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां बड़े भाई की तेरहवीं से पहले छोटे की मौत हो गयी. जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में गुरुवार रात NH-19 पर देवकली के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी.
तेरहवीं का सामान खरीदकर लौट रहे थे घर
हादसे में दुर्गावती थाना क्षेत्र के अवरिया गांव के रहने वाले अभिजीत पांडे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनके साथी ओमप्रकाश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के समय दोनों मोहनिया से तेरहवीं का सामान खरीदकर गांव लौट रहे थे. अगले ही दिन अभिजीत के बड़े भाई की तेरहवीं थी, लेकिन उससे पहले ही परिवार में एक और दुखद खबर ने सबको झकझोर दिया.
घायल को बनारस किया गया रेफर
घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष नीतू कुमारी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने घायल को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया. दोनों को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने अभिजीत को मृत घोषित कर दिया. जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ भेज दिया है. वहीं गंभीर रूप से घायल ओमप्रकाश गुप्ता को बनारस के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश जारी है. इस हादसे के बाद गांव में सनसनी फैल गयी है. पीड़ित परिवार को दोहरी चोट का सामना करना पड़ रहा है.