Bihar Petrol Diesel Price Today: बिहार में जून का महीना आम उपभोक्ताओं के लिए तेल बाजार की उलझनों और अनिश्चितताओं का प्रतीक बन गया है. जहां पेट्रोल की कीमतें हर रोज़ चुपके से ऊपर-नीचे हो रही हैं, वहीं डीज़ल एक ही जगह पर 10 दिन से जमी हुई है 92.98 रुपये प्रति लीटर.
1 जून 2025 से लेकर 25 जून तक डीज़ल की कीमत में एक पाई का भी बदलाव नहीं हुआ जबकि इस महीने इसकी अधिकतम दर 99.00 रुपये तक दर्ज की गई थी. यह असमानता उपभोक्ताओं के मन में शक और आशंका दोनों जगा रही है.
पेट्रोल के प्राइस में हलचल
पटना में पेट्रोल 25 जून को 105.60 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया, जो बीते सप्ताहों में 106.11 रुपये तक पहुंचा था. हर रोज़ 20 से 40 पैसे की घट-बढ़ अब आम लोगों की जेब पर तनाव बनकर उतर रही है. डीज़ल की 10 दिन की स्थिरता अपने पीछे कई सवाल छोड़ती है क्या सरकार कीमतों में अचानक बड़ी वृद्धि की तैयारी कर रही है?
Also Read: जीवित पिता को मृत बताकर बेटे ने नौकरी लेने की कोशिश, दरभंगा में अनुकंपा घोटाले का हुआ पर्दाफाश
जनता की बेचैनी बढ़ी, आंखें टिकी हैं तेल बाजार पर
पेट्रोल-डीज़ल की यह चाल अब सिर्फ एक आर्थिक मामला नहीं रह गया है, यह आम आदमी की रोज़मर्रा की जिंदगी से जुड़ा संकट बन गया है. एक तरफ वाहन चालक, दूसरी तरफ किसान और ट्रांसपोर्ट सेक्टर हर कोई इस सस्पेंस के बीच उलझा हुआ है.