23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET Paper Leak मामले में बड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड संजीव मुखिया पर 3 लाख का इनाम घोषित, EOU ने भेजा था प्रस्ताव

NEET Paper Leak: बिहार सरकार ने NEET UG पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की है. बिहार पुलिस ने फरार चल रहे पेपर माफिया संजीव कुमार सिंह उर्फ संजीव मुखिया पर 3 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है. बिहार सरकार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने इसकी पुष्टि की है.

NEET Paper Leak: बिहार पुलिस नीट पेपर लीक मामले क मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को कई महीनों से ढूंढ नहीं पाई है. तमाम विफल प्रयासों के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने परीक्षा पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया सहित तीन लोगों पर इनाम घोषित किया है. संजीव मुखिया के अलावा बिहार पुलिस मुख्यालय ने नालंदा जिले के सोहसराय के शुभम कुमार और अरवल के राजकिशोर कुमार के खिलाफ एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है.

कहां छिपा है किसी को नहीं मालूम

नीट पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को बिहार पुलिस लंबे समय से खोज रही है लेकिन वो कहां छिपा है यह किसी को नहीं मालूम. आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बिहार के अलग-अलग जिलों समेत कई राज्यों में छापेमारी की लेकिन उसका पता नहीं चला. EOU DIG मानवजीत सिंह ने फरार संजीव मुखिया के ऊपर इनाम रखने का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा था. इसे मंजूर कर लिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

2016 में गिरफ्तार हुआ था संजीव

पेपर लीक मामले में संजीव का नाम सबसे पहले 2010 में सामने आया था. तब संजीव पर मेडिकल परीक्षा का पेपर लीक कराने का आरोप लगा था. इस मामले में उसे 2016 में गिरफ्तार किया गया. लेकिन सबूत के आभाव में उसे 2 महीने के बाद बेल मिल गई.

कहां-कहां फैला है गिरोह

संजीव का गिरोह देश के कई राज्यों में फैला है. उसके गिरोह में बिहार के अलावा झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बंगाल, ओडिशा और राजस्थान के माफिया शामिल हैं. इन राज्यों में जैसे ही जॉब संबंधित कोई विज्ञापन आता है संजीव मुखिया का गिरोह पेपर लीक कराने में लग जाता है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में 13 जिलों में आंधी-तूफान और सभी जिलों में अगले 24 घंटे भयंकर बारिश का अलर्ट, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel