Bihar Police: बिहार के मुंगेर जिला में कुल 330 पुलिसकर्मी सहित मुंगेर रेंज में 990 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. सभी नवचयनित पुलिसकर्मियों को परेड के बाद नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. मुंगेर में डीआईजी और एसपी ने सभी को नियुक्ति पत्र सौंपा है. अब इसके बाद सभी नवचयनित पुलिसकर्मी ट्रेनिंग लेने प्रशिक्षण केंद्र जाएंगे.
पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने को भर्ती
दरअसल, बिहार पुलिस में कमी को देखते हुए सरकार ने भारी मात्रा में कांस्टेबल की भर्ती की ताकि कर्मियों की संख्या बढ़ाई जा सके. साथ ही क्राइम कंट्रोल में मदद मिल सके.
नवचयनित पुलिसकर्मियों को दी जाएगी ट्रेनिंग
डीआईजी राकेश कुमार ने बताया कि आज जिन 990 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया है, उन्हें चयनित प्रशिक्षण केंद्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी.
सीएम ने 21392 सिपाहियों को सौंपा था नियुक्ति पत्र
बिहार पुलिस के लिए 28 जून 2025 ऐतिहासिक दिन था. सीएम नीतीश ने बीते शनिवार को 21,392 सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित समारोह के दौरान नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है.