Patna News: पटना के पिपरा थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र प्रसाद की हत्या ने बिहार की राजनीतिक जमीनी हकीकत को एक बार फिर खौफनाक तरीके से सामने ला दिया है. इस चर्चित हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हत्या के 12 दिन बाद मुख्य आरोपी रतन कुमार को दीघा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.
SP पूर्वी परिचय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी रतन ने पूछताछ में हत्या की सुपारी लिए जाने का सनसनीखेज खुलासा किया है. उसने बताया कि सुरेंद्र प्रसाद की हत्या के लिए उसे दो लाख रुपये की सुपारी दी गई थी.
आरोपी के पास से हथियार बरामद, अन्य साथी अभी फरार
गिरफ्तारी के वक्त पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया है. प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या में इस्तेमाल अन्य हथियार उसके साथियों के पास हैं, जो अब तक फरार हैं. पुलिस को इन साथियों की भी तलाश है और उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है. हत्या के बाद आरोपी बाबा धाम की ओर भागा था, लेकिन पुलिस टीम ने लगातार ट्रैक करते हुए अंततः दीघा से उसे धर दबोचा.
राजनीतिक हिंसा पर फिर उठा सवाल
एसपी ने यह भी बताया कि इस हत्या के पीछे स्थानीय राजनीतिक रंजिश का एंगल सामने आया है. सुरेंद्र प्रसाद गांव में सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता थे और स्थानीय स्तर पर कुछ राजनीतिक मतभेद चल रहे थे. पुलिस फिलहाल इस साजिश से जुड़े हर व्यक्ति की पहचान और गिरफ्तारी के लिए काम कर रही है.
भाजपा की नाराजगी, परिवार को मुआवजे की मांग
घटना के बाद भाजपा नेताओं ने इसे राजनीतिक हिंसा का घिनौना उदाहरण बताते हुए गहरा आक्रोश व्यक्त किया है. पार्टी पदाधिकारियों ने मांग की है कि हत्या के सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो और पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा व सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए.
प्रशासन की ओर से भी परिवार को हरसंभव मदद और सुरक्षा देने का आश्वासन दिया गया है. गांव में अब भी तनाव का माहौल है, और पुलिस की तैनाती की गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
SP पूर्वी ने कहा कि यह महज एक हत्या नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है. उन्होंने दो टूक कहा कि चाहे जितना प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो, अगर वह साजिश में शामिल पाया गया तो कानून उसे नहीं छोड़ेगा.
Also Read: मोतिहारी में थानाध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मी पर गिरी गाज, SP ने इस वजह से कर दी बड़ी कार्रवाई