Bihar Suicide News: बिहार के सहरसा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां बिहार पुलिस के ट्रेनी एएसआई अशोक भगत ने घरेलू विवाद से तंग आकर ज़हर खा लिया और दम तोड़ दिया. मृतक सहरसा सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड नंबर 5 का निवासी था और इन दिनों सुपौल के भीमनगर में एएसआई के पद के लिए प्रशिक्षण ले रहा था. मूल रूप से वह वैशाली में पदस्थापित था.
मंदिर के पास बेसुध हालत में पड़ा था जवान
बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर को अशोक भगत का अपनी पत्नी और भाई से किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद वह बैग और बाइक लेकर घर से निकल गया. कुछ ही घंटे बाद परिवार को जानकारी मिली कि वह सुखासन मंदिर के पास बेसुध हालत में पड़ा है. परिवार वाले तुरंत पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद परिजनों ने इसे आत्महत्या बताया, लेकिन मामला तब उलझ गया जब मृतक के ससुराल वाले मधेपुरा के गम्हरिया से पहुंचकर परिजनों पर हत्या का आरोप लगाने लगे. इस पर माहौल तनावपूर्ण हो गया और हंगामा शुरू हो गया.
पुलिस ने क्या कहा?
मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार व पुअनि खुशबू कुमारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक टीम की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.