22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर की कलह ने छीन ली ASI की जिंदगी! बिहार पुलिस के जवान ने जहर खाकर दे दी जान

Bihar Suicide News: सहरसा में बिहार पुलिस के एक ट्रेनी एएसआई ने घरेलू विवाद से तंग आकर ज़हर खाकर जान दे दी. मृतक अशोक भगत हाल ही में एएसआई पद पर प्रमोशन पाकर प्रशिक्षण ले रहा था. घटना के बाद ससुराल पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया, जिससे मामला और उलझ गया है. पुलिस हर पहलु की जांच कर रही है.

Bihar Suicide News: बिहार के सहरसा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां बिहार पुलिस के ट्रेनी एएसआई अशोक भगत ने घरेलू विवाद से तंग आकर ज़हर खा लिया और दम तोड़ दिया. मृतक सहरसा सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड नंबर 5 का निवासी था और इन दिनों सुपौल के भीमनगर में एएसआई के पद के लिए प्रशिक्षण ले रहा था. मूल रूप से वह वैशाली में पदस्थापित था.

मंदिर के पास बेसुध हालत में पड़ा था जवान

बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर को अशोक भगत का अपनी पत्नी और भाई से किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद वह बैग और बाइक लेकर घर से निकल गया. कुछ ही घंटे बाद परिवार को जानकारी मिली कि वह सुखासन मंदिर के पास बेसुध हालत में पड़ा है. परिवार वाले तुरंत पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद परिजनों ने इसे आत्महत्या बताया, लेकिन मामला तब उलझ गया जब मृतक के ससुराल वाले मधेपुरा के गम्हरिया से पहुंचकर परिजनों पर हत्या का आरोप लगाने लगे. इस पर माहौल तनावपूर्ण हो गया और हंगामा शुरू हो गया.

पुलिस ने क्या कहा?

मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार व पुअनि खुशबू कुमारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक टीम की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.

Also Read: बिहार के इस इकलौते स्टेशन पर रुकती है भारत की सबसे लंबी ट्रेन, 75 घंटे में तय करती है 4154 KM की दूरी

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel