Viral Wedding Card: शादी का कार्ड हर किसी के लिए खास होता है. इसमें रिश्तेदारों और मेहमानों को शादी की जानकारी दी जाती है. जगह और समय भी लिखा होता है. लेकिन आये दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिस वजह से शादी का कार्ड मेमे का मटेरियल बन गया है. सोशल मीडिया के दौर में अब कार्ड भी मजाक और चर्चा का विषय बन रहा है. ऐसा ही एक वायरल शादी का कार्ड इन दिनों इंटरनेट पर हलचल मचा रहा है.
कार्ड पर क्या लिखा
कार्ड को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसमें बाकी सभी जानकारी सामान्य रूप से छपी थी. लेकिन दूल्हे की योग्यता को जिस अंदाज में दिखाया गया, उसने लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया. कार्ड में दूल्हे का नाम महावीर प्रसाद लिखा गया है और उसके ठीक पीछे लिखा है बिहार पुलिस. उसके नीचे अंग्रेजी में बड़े ही गर्व से लिखा गया है – Physical Qualified.

लोग ले रहे मजा
यह कार्ड जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ, यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी. एक यूजर ने मजाक में लिखा, “मैंने भी JEE Mains क्वालिफाई कर लिया है, एडवांस की तैयारी कर रहा हूँ.” वहीं दूसरे ने लिखा, “मैंने झारखंड एक्साइज पुलिस का फिजिकल क्वालिफाई कर लिया है, कार्ड छपवाने की तैयारी में हूं.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
लड़की ने खुद को बताया शिक्षक अभ्यर्थी
बिहार की एक लड़की की शादी का कार्ड भी इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इसमें उसने खुद को ‘टीआरई-4 अभ्यर्थी’ बताया था. यह कार्ड जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों की प्रतिक्रिया का सिलसिला शुरू हो गया. कार्ड को X पर पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘गजब रे गजब!’, और पोस्ट के साथ BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) को भी टैग कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 5 और 6 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट