Bihar Police: बिहार में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं के बीच अब बिहार पुलिस हाईटेक हो रही है. अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अब बिहार पुलिस की ओर से अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया जाएगा. जिसके बाद अब बिहार पुलिस के हथियारों में से थ्री-नॉट-थ्री राइफल गायब होने वाले हैं और एके-47 समेत कई अन्य अत्याधुनिक राइफल मौजूद रहेंगे.
छोटे अत्याधुनिक पिस्टल मिलेंगे
जानकारी के मुताबिक, थ्री-नॉट-थ्री राइफल की जगह पहले ही एसएलआर 7.62 एमएम राइफल का इस्तेमाल शुरू हो गया था. तो वहीं, अब छोटे अत्याधुनिक पिस्टल और अन्य ऑटोमैटिक हथियारों को शामिल किया जा रहा है. यानी कि, थ्री-नॉट-थ्री राइफल अब इस्तेमाल से गायब होने वाला है. इसे लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (प्रोविजनिंग) अजिताभ कुमार ने जानकारी दी.
इन हथियारों को किया जा रहा शामिल
जानकारी के मुताबिक, बिहार पुलिस को अब काफी संख्या में ऑटोमैटिक हथियार दिए जा रहे हैं. उन हथियारों में एके-47, 7.62 एमएम असाल्ट राइफल, ब्लॉक पिस्टल, 7.62 एसएलआर राइफल, 5.66 एमएम इंसास और 9 एमएम ऑटो पिस्टल शामिल हैं. बिहार पुलिस को हाईटेक वाले भारतीय और विदेशी हथियार दिए जा रहे हैं.
समुचित की गई व्यवस्था
बिहार पुलिस को जो आदेश दिए गए हैं, उसकी माने तो, अब विधि व्यवस्था या फिर सामान्य गश्ती के लिए बड़े-बड़े हथियार नहीं बल्कि छोटे हथियार दिए जा रहे हैं. ताकि वो नजर में नहीं आए और अपराधियों का सामना आसानी से किया जाएगा. सेना और केंद्रीय बलों से ट्रेनिंग राइफल मंगाई गई हैं ताकि अच्छे तरीके से निशाना लगाने का अभ्यास हो सके. बिहार के करीब 21 हजार नए सिपाहियों के लिए गोलियों की भी समुचित व्यवस्था की गई है.
Also Read: PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी की सभा में बनाया गए हैं 12 एंट्री गेट, महिलाओं के लिए है खास इंतजाम