27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Police: सार्वजनिक शिकायत के बाद लाइन हाजिर हुए सिंघौल थाना अध्यक्ष, जानिए क्या है मामला…

Bihar Police: बेगूसराय जिले के लरुआरा पंचायत में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए गए हैं. यहां पंचायत भवन निर्माण को लेकर हुए विवाद में मुखिया के साथ बदसलूकी की गई थी. इस मामले में सिंघौल थाना अध्यक्ष अमित सिंह लाइन हाजिर किए गए हैं.

Bihar Police: बिहार पुलिस की कार्यशैली सुधारने के लिए आला अधिकारियों की कोशिश लगातार जारी है. गैर जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब भी तलब किया जा रहा है. इन दिनों ताजा मामला बेगूसराय जिले के लरुआरा पंचायत का है. जहां पंचायत भवन निर्माण को लेकर शुरू हुए विवाद ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, बेगूसराय में एक पुलिस अधिकारी के आचरण के खिलाफ सार्वजनिक शिकायत की गई. कानून और प्रशासनिक अनुशासन को बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया. पुलिस की टीम लरुआरा में सरकारी पंचायत भवन निर्माण में हो रहे विवादों को निपटाने पहुंची थी.

पीड़ित मुखिया ने बदसलूकी के बाद मुखिया संघ से की शिकायत
मामला तब ज्यादा बिगड़ गया जब लरुआरा पंचायत में निर्माण परियोजना को लेकर सदर एसडीओ से कथित तौर पर विवाद के बाद मोहम्मद आरिफ को हिरासत में लिया गया. इस दौरान सिंघौल थाना प्रभारी से मिलने गए रजौरा पंचायत के मुखिया से भी बदसलूकी की गई. इसके बाद मुखिया ने घटना की सूचना मुखिया संघ को दी.

बेगूसराय जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष मोहम्मद हसन द्वारा मामले की जानकारी एसपी मनीष कुमार को दी गई. सूत्र के अनुसार, डीआईजी के निर्देश के बाद एसपी मनीष कुमार ने मामले में संज्ञान लेते हुए सिंघौल थाना प्रभारी अमित कुमार को लाइन हाजिर कर दिया. अमित सिंह के खिलाफ आरोपों की विभागीय जांच होगी.

विभाग का उद्देश्य जांच और जवाबदेही सुनिश्चित करना है

अमित सिंह के लाइन हजिर होने पर स्थानीय लोगों ने कहा कि, पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े, पुलिस के आचरण के खिलाफ जनता की शिकायतें दूर की जा सके और कानून-व्यवस्था बनी रहे. इस जांच का उद्देश्य विभाग के अंदर गहन जांच और जवाबदेही सुनिश्चित करना है. यह एक तरह से पुलिसकर्मियों के आचरण में किसी भी तरह की चूक को दूर करने के लिए कड़ा संदेश है.

(रानी ठाकुर की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar News: बिहारवासियों के लिए गुड न्यूज, राज्यभर में खुलेंगे पूरे 70 ड्राइविंग स्कूलhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/bihar-news-good-news-for-biharis-70-driving-schools-will-open-across-the-state

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel