Bihar Police: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब नेपाल और बांग्लादेश की सीमाओं से सटे थानों को हाईटेक बनाने की दिशा में तेज़ी से काम हो रहा है. बिहार के सुपौल, अररिया और किशनगंज सहित पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी के सीमाई थानों को आधुनिक तकनीक से लैस किया जाएगा. गृह मंत्रालय के निर्देश पर पहले चरण में लगभग 30 थानों का चयन किया गया है. इन थानों में सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन, बॉर्डर सर्विलांस सिस्टम, जीपीएस युक्त मोबाइल यूनिट्स और डिजिटल संचार प्रणाली की व्यवस्था की जाएगी.
नेपाल और बांग्लादेश बॉर्डर से होती है तस्करी
नेपाल और बांग्लादेश की सीमा से तस्करी, मानव तस्करी, नकली नोटों का धंधा और घुसपैठ की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं. हाईटेक थानों से इन पर रोक लगाने में काफी मदद मिलेगी. साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को सशक्त किया जा सकेगा. डिजिटाइज्ड रिकॉर्ड मैनेजमेंट, लाइव फीड मॉनिटरिंग और रैपिड रिस्पॉन्स यूनिट्स जैसी सुविधाएं इन थानों को भविष्य की चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाएंगी.
सीमावर्ती थानों पर विशेष निगरानी
डीजीपी विनय कुमार के अनुसार, सीमावर्ती थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और उन्हें आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया जा रहा है. यह पहल न केवल सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाएगी, बल्कि किसी भी विपरीत स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने में भी मदद करेगी.